Coronavirus New Symptoms : दुनियाभर के देशों में कोहराम मचाने वाला कोरोना वायरस ( Coronavirus New Symptoms ) एक बार फिर सिर उठा रहा है. रह-रह कर नए-नए रूप धारण कर रहे कोरोना का एक और नया वैरिएंट सामने आया है. हाल ही में ओमिक्रॉन और उसके बाद आए कोरोना के नए स्ट्रेन BA.2 के बाद अब XE वैरिएंट ने लोगों की नींद उड़ा दी है. यहां तक कि विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ ने भी कोरोना के नए वैरिएंट XE की पुष्टि कर दी है. जानकारी के अनुसार मुंबई में XE और कप्पा वैरिएंट के केस की पुष्टि हुई है. हालांकि हेल्थ डिपार्टमेंट ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है. हेल्थ डिपार्टमेंट ने इस बारे में जांच के बाद ही कोई बयान देने की बात कही है.
डॉक्टरों ने डेटा आधार पर बताया कि कोरोना वायरस का यह नया स्ट्रेन XE, ओमिक्रॉन के इससे पहले वाले वैरिएंट BA.2 से दस गुना ज्यादा संक्रामक है. डेटा के अनुसार XE ओमिक्रॉन के 2 सब लीनेज BA.1 और BA.2 का रीकॉम्बिनेंट वैरिएंट है. मौजूदा समय में यह नहीं कहा जा सकता है कि कोरोना का यह वैरिएंट कितना खतरनाक साबित होगा. बताया गया कि कोरोना के लक्षण हर किसी में भिन्न-भिन्न होते हैं. हालांकि ऐसे लक्षण नजर आने पर किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं करनी चाहिए, ताकि संक्रमण की गंभीरता से बचा जा सके.
क्या हैं नये वैरिएंट के लक्षण?
- ब्रेन फॉग
- मानसिक भ्रम
- घबराहट
- बुखार
- हापोक्सिया
- नींद या बेहोशी में बोलना
- हार्ट रेट हाई होना
- त्वचा पर रैशेज या रंग बदलना
- वोकल कॉर्ड न्यूरोपैथी
भारत के पड़ोसी मुल्क चीन में कोरोना से एक बार फिर हालात बदतर हैं. यहां कोरोना वायरस एक बार फिर कहर बरपा रहा है. कोरोना की इस लहर से सबसे ज्यादा प्रभावित शंघाई (Shanghai) नजर आ रहा है. आलम यह है कि कोरोना की वजह से यहां लॉकडाउन लगा दिया गया है. इसके साथ ही कोरोना की अधिक से अधिक जांच कराने पर जोर दिया जा रहा है. वहां की सरकार लोगों से कोरोना नियमों के पालन करने की अपील कर रही है. सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस की नई लहर से जुड़े वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं.
Source : News Nation Bureau