कोरोना (Corona) ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा दिया है. दुनिया के लोग इसके खौफ से दहशत में है. पिछले 24 घंटों में जो नए मामले सामने आए हैं, वो हर किसी को डराने वाला है. दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में 17000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. यह आंकड़ा वाकई डराने वाला है. लेकिन आप इस आंकड़े से डरिए नहीं, बल्कि सतर्क रहिए. सावधानी बरतने से यह वायरस आपको कुछ नहीं बिगाड़ सकता है.
यह भी पढ़ें- VIDEO : कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच सचिन तेंदुलकर ने लिया ये चैलेंज
भारत में अबतक तीन लोगों की मौत
कोरोना ने अब तक 1 लाख 84 हजार 9 सौ 76 लोगों को अपने चपेट में ले लिया है. इसके अलावा 7 हजार 5 सौ 29 लोगों को मौत की नींद सुला दिया है. कोरोना का कोहराम 159 देशों में मचा हुआ है. सबसे भयावह स्थिति चीन में है. चीन में अबतक 82007 लोगों को चपेट में ले चुका है. इटली में 27980 लोग इससे ग्रसित हैं. वहीं भारत में अब तक 139 लोग संक्रमित हैं. वहीं तीन लोगों की मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें- Coronaviurs: नकदी छूने से बच रहे लोग, Paytm के Digital Payments में उछाल
वहीं हंगरी में कोरोना वायरस संक्रमण (Infection) से पहली मौत की पुष्टि हुई है. कोरोना की वजह से मरने वाले व्यक्ति की उम्र 75 साल थी. हंगरी में संक्रमण के 32 मामले सामने आए हैं, जबकि 159 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है. इटली में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है. चीन के बाद इटली में कोरोना वायरस की वजह से मरनेवाले लोगों की संख्या बड़ी तेजी से बढ़ रही है, कोरोना वायरस चीन के वुहान से अन्य देशों में फैला है. इटली में कोरोना वायरस से एक दिन में 368 लोगों की मौत हुई.
चीन |
82007 |
इटली |
27980 |
इरान |
16169 |
स्पेन |
11178 |
कोरिया |
8320 |
फ्रांस |
6573 |
जर्मनी |
6012 |
अमेरिका |
3536 |
स्विटजरलैंड |
2650 |
भारत |
147 |