Advertisment

Corona Virus: आपको डरना नहीं चाहिए, लेकिन आप डरेंगे! पिछले 24 घंटे में कोरोना के आए इतने मामले

यह आंकड़ा वाकई डराने वाला है. लेकिन आप इस आंकड़े से डरिए नहीं, बल्कि सतर्क रहिए. सावधानी बरतने से यह वायरस आपको कुछ नहीं बिगाड़ सकता है.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
Corona

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना (Corona) ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा दिया है. दुनिया के लोग इसके खौफ से दहशत में है. पिछले 24 घंटों में जो नए मामले सामने आए हैं, वो हर किसी को डराने वाला है. दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में 17000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. यह आंकड़ा वाकई डराने वाला है. लेकिन आप इस आंकड़े से डरिए नहीं, बल्कि सतर्क रहिए. सावधानी बरतने से यह वायरस आपको कुछ नहीं बिगाड़ सकता है.

यह भी पढ़ें- VIDEO : कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच सचिन तेंदुलकर ने लिया ये चैलेंज

भारत में अबतक तीन लोगों की मौत

कोरोना ने अब तक 1 लाख 84 हजार 9 सौ 76 लोगों को अपने चपेट में ले लिया है. इसके अलावा 7 हजार 5 सौ 29 लोगों को मौत की नींद सुला दिया है. कोरोना का कोहराम 159 देशों में मचा हुआ है. सबसे भयावह स्थिति चीन में है. चीन में अबतक 82007 लोगों को चपेट में ले चुका है. इटली में 27980 लोग इससे ग्रसित हैं. वहीं भारत में अब तक 139 लोग संक्रमित हैं. वहीं तीन लोगों की मौत हो गई है.

यह भी पढ़ें- Coronaviurs: नकदी छूने से बच रहे लोग, Paytm के Digital Payments में उछाल

वहीं हंगरी में कोरोना वायरस संक्रमण (Infection) से पहली मौत की पुष्टि हुई है. कोरोना की वजह से मरने वाले व्यक्ति की उम्र 75 साल थी. हंगरी में संक्रमण के 32 मामले सामने आए हैं, जबकि 159 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है. इटली में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है. चीन के बाद इटली में कोरोना वायरस की वजह से मरनेवाले लोगों की संख्‍या बड़ी तेजी से बढ़ रही है, कोरोना वायरस चीन के वुहान से अन्‍य देशों में फैला है. इटली में कोरोना वायरस से एक दिन में 368 लोगों की मौत हुई.

चीन 82007 
इटली 27980
इरान 16169
स्पेन 11178
कोरिया 8320
फ्रांस 6573
जर्मनी 6012
अमेरिका 3536
स्विटजरलैंड 2650
भारत 147

corona-virus corona death Data precaution New Case
Advertisment
Advertisment
Advertisment