Coronavirus: लॉकडाउन में ढील देने को लेकर 57 प्रतिशत भारतीय हैं नाखुश

भारत में लगभग 60 प्रतिशत लोग राष्ट्रव्यापी तालाबंदी के चौथे चरण में सरकार द्वारा दी गई ढील से खुश नहीं हैं. हाल ही में किए गए एक सर्वेक्षण में इस बात का खुलासा हुआ है. यह सर्वेक्षण करीब ढाई लाख लोगों पर देसी सोशल एप 'पब्लिक' की मदद से किया गया.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Lockdown

Coronavirus: लॉकडाउन में ढील देने को लेकर 57 प्रतिशत भारतीय हैं नाखुश( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारत में लगभग 60 प्रतिशत लोग राष्ट्रव्यापी तालाबंदी के चौथे चरण में सरकार द्वारा दी गई ढील से खुश नहीं हैं. हाल ही में किए गए एक सर्वेक्षण में इस बात का खुलासा हुआ है. यह सर्वेक्षण करीब ढाई लाख लोगों पर देसी सोशल एप 'पब्लिक' की मदद से किया गया. इनमें से 86 प्रतिशत लोगों ने यह तक कहा कि लॉकडाउन के तीसरे चरण के पूरा होने के बाद भी वह खाने-पीने, लोगों से मिलने या घूमने वगैरह के लिए बाहर नहीं गए हैं और न ही जा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः पश्चिम बंगाल में 1 जून से खुलेंगे सभी धार्मिक स्थल, ममता बनर्जी ने किया ऐलान

इस सर्वेक्षण में तीन सौ से अधिक जिलों को शामिल किया गया, जिसमें लोगों ने इस विषय पर अपनी बात रखी कि लॉकडाउन के बढ़ने व इसमें ढील दिए जाने के साथ वे किस तरह से सामंजस्य बिठा रहे हैं. राष्ट्रव्यापी तालाबंदी के चौथे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कुछ हद तक राहत दिए जाने के साथ महज 13.2 प्रतिशत लोगों ने ही दावा किया कि वे घूमने, खाना खाने और परिजनों व मित्रों से मिलने के लिए बाहर जा रहे हैं, जबकि 49 प्रतिशत लोगों में अब भी इस बात का डर है कि भारत में स्थिति अब भी नियंत्रण में नहीं है.

यह भी पढ़ेंः Alert: ट्रेन से यात्रा करने जा रहे हैं, तो रेल मंत्रालय की सलाह पर गंभीरता से करें अमल

सर्वे में सामने आया कि हर रोज कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की संख्या को देखते हुए 11 प्रतिशत लोगों ने अनुमान लगाया है कि आने वाले समय में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या पांच लाख से अधिक हो जाएगी.

Source : News Nation Bureau

coronavirus lockdown Survey
Advertisment
Advertisment
Advertisment