Coronavirus: देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं. आलम यह है कि कोरोना के बढ़ते केसों ने लोगों को एकबार फिर खौफजदा कर दिया है. हालांकि आज यानी मंगलवार को कोरोना वायरस के नए केसों में गिरावट देखने को मिली. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर देश में कोरोना वायरस के 7,633 नए केस मिले हैं. जबकि इस दौरान कोरोना पॉजिटिविटी रेट 3.62 प्रतिशत हो गया है. आपको बता दें कि वहीं बीते दिन कोरोना वायरस (Coronavirus) के 9000 से हजार ज्यादा मामले रिकॉर्ड किए गए थे. इस हिसाब से कोरोना के नए मामलों में आज कमी देखी गई.
भारत में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए केस 10,000 के पार चले गए थे. जिसकी वजह से सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई थी. हालांकि कोरोना की रोकथाम और इलाज के लिए सरकार की तरफ से पुख्त इंतजाम किए हैं. बावजूद इसके कोरोना को लेकर वाजिब डर बना हुआ है.
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,633 नए मामले सामने आए हैं और 6,702 मरीज ठीक हुए हैं। #COVID19
सक्रिय मामले- 61,233 pic.twitter.com/b0xMcIxfBi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2023
क्या कहते हैं कोरोना के आंकड़े-
- कोरोना का दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.62 फीसदी है
- साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5.04 तक पहुंच चुका है
- भारत का सक्रिय केसलोड वर्तमान में 61,233 है
- जबकि ठीक होने की दर 98.68% फीसदी है
- पिछले 24 घंटों में 6,702 लोग ठीक हुए हैं
- कोरोना से कुल ठीक होने वालों की संख्या 4,42,42,474 तक पहुंच गई
- बीते 24 घंटों में कोरोना की 749 डोज दी गई
- पिछले 24 घंटों में 2,11,029 टेस्ट किए गए
देश में कोरोना से 11 लोगों की हुई मौत
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की वजह से देश में 11 लोगों की मौत हो गई है. जिसके बाद भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,152 हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली और केरल में 4-4, जबकि हरियाणा, कर्नाटक और पंजाब में कोरोना से एक-एक मौतें हुई हैं. देश कोरोना के कुल केसों की बात करें तो यह आंकड़ा 4.47 करोड़ (4,48,34,859) हो गया है.
HIGHLIGHTS
- देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं
- कोरोना के बढ़ते केसों ने लोगों को एकबार फिर खौफजदा कर दिया है
- पिछले 24 घंटे के भीतर देश में कोरोना वायरस के 7,633 नए केस मिले हैं
Source : News Nation Bureau