देश में महामारी कोरोनावायरस ने भयावह रूप ले लिया है. वहीं भारत में कोरोना के एक नए वैरिएंट का पता चला है. विशेषज्ञों के मुताबिक, इस वैरिएंट में एक बदलाव वैसा ही है जैसा ब्राजीली और साउथ अफ्रीकी वैरिएंट में देखने को मिला था. इस बदलाव को E484K कहते हैं और रिसर्च के अनुसार, इससे वायरस टीकों या पिछले इन्फेक्शन से पैदा हुई ऐंटीबॉडीज का मुकाबला करने में सक्षम हो जाता है. नए वैरिएंट को B.1.618 नाम दिया गया है. वहीं B.1.617 को 'डबल म्यूटंट' भी कहा जा रहा है. अब ये दोनों वैरिएंट वैज्ञानिकों के लिए बेहद अहम हैं और वे इस बात पर रिसर्च कर रहे हैं कि क्या इन बदलावों से कोरोना वायरस ज्यादा संक्रामक, ज्यादा घातक या ज्यादा प्रतिरोधी हो गया है.
ग्लोबल रिपॉजिटरी GISAID में भारत की ओर से सबमिट डेटा के अनुसार, पिछले 60 दिनों में जितने भी वैरिएंट सीक्वेंस किए गए हैं, उनमें से 12% सैम्पल B.1.618 के हैं. यह तीसरा सबसे आम वैरिएंट है. सबसे ज्यादा 28% सैम्पल्स में B.1.617 वैरिएंट मिला है, उसके अलावा B.1.1.7 (यूके वैरिएंट) भी काफी सारे सैम्पल्स में पाया गया है.
और पढ़ें: देशभर में ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत, मोदी सरकार ने सप्लाई बढ़ाने के लिए बनाई ये योजना
बता दें कि भारत में 15 अप्रैल से रोजाना 2 लाख से ज्यादा नये कोविड-19 के मामले दर्ज किए जाने के बाद अब भारत में बुधवार को पिछले 24 घंटों में 2,95,041 नए मामलों का एक और रिकॉर्ड बना है. स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, इसके साथ ही देश में कुल मामलों की संख्या 1.56 करोड़ के पार हो गई है. इसी अवधि में भारत में 2,023 मौतों की रिकॉर्ड संख्या भी दर्ज की गई. पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद पहली बार मरने वालों की संख्या 2,000 से अधिक आई है, जिससे देश में अब तक कुल 1,82,553 लोगों की मृत्यु हो गई है. भारत में मंगलवार को 1,761 लोगों की मौत की सूचना दी थी.
पिछले सात दिनों से देश भर में प्रतिदिन 2 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. भारत में 20 अप्रैल को 2,59,170 मामले, 19 अप्रैल को 2,73,510, 18 अप्रैल को 2,61,500, 17 अप्रैल को 2,34,692, 16 अप्रैल को 2,17,353 और 15 अप्रैल को 2,00,739 मामले दर्ज किए.
इस दौरान 16,74,57 मरीज रिकवर हुए. वहीं, 85.56 प्रतिशत की रिकवरी दर के साथ 1,32,76,039 लोग रिकवर हो चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कुल 16,39,357 नमूनों का टेस्ट किया गया. देश में अब तक कुल 27,10,53,392 नमूनों का टेस्ट किया जा चुका है.
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि में कुल 29,90,197 लोगों को भी टीका लगाया गया, कुल टीका की संख्या 13,01,19,310 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 62,097 नए मामले सामने आये, इसके बाद उत्तर प्रदेश में 29,574 मामले और दिल्ली में 28,395 मामले और कर्नाटक में 21,794 मामले सामने आए.