हैदराबाद: कोरोना संक्रमित पुजारी को कहीं नहीं मिला बेड, असदुद्दीन ओवैसी ने अस्पताल में कराया भर्ती

पूरे देश में महामारी करोनावायरस (Coronavirus)से कोहराम मचा हुआ है. हर दिन कोरोना मामलों में वृद्धि होती जा रही है. अस्पतालों में संक्रमित मरीजों को दवाई, ऑक्सीजन और समय से इलाज नहीं मिल पा रहा है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
pujari hydrabad

pujari hydrabad ( Photo Credit : फाइल फोटोमंद)

Advertisment

पूरे देश में महामारी करोनावायरस (Coronavirus)से कोहराम मचा हुआ है. हर दिन कोरोना मामलों में वृद्धि होती जा रही है. अस्पतालों में संक्रमित मरीजों को दवाई, ऑक्सीजन और समय से इलाज नहीं मिल पा रहा है. देशभर में स्वास्थ्य कर्मचारी दिन रात मरीजों की सेवा में जुटे हुए हैं. वहीं हर दिन अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की खबर सामने आ रही है. हालांकि इस समय भारत के लोग धर्म, जाति भूलकर एक-दूसरे की हर संभव मदद कर रहे हैं. एक ऐसी ही घटना हैदराबाद में देखने को मिली, जहां एक पुजारी को अस्पताल में बेड नहीं मिला तो सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने खुद उनकी मदद की. 

हैदराबाद के प्रसिद्ध लाल दरवाजा मंदिर के मुख्य पुजारी कोरोना संक्रमित हो गए थे. इलाज के लिए वो अस्पताल-अस्पताल भटकते रहे लेकिन उन्हें कोई बेड नहीं उपलब्ध हो पाया. इस बात की जानकारी जब सांसद असदुद्दीन ओवैसी को मिली तो उन्होंने एआईएमआईएम पार्टी की तरफ से संचालित असरा हॉस्पिटल में पुजारी को भर्ती करवाया. 

और पढ़ें: Remdesivir वेंटिलेटर की जरूरत वाले मरीजों पर नहीं है प्रभावी

बता दें कि देशभर में कोरोना के बढ़ते मामले और इससे होती मौतों का पहाड़ जैसा आंकड़ा लोगों के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है. तेलंगाना में पिछले 24 घंटों के दौरान 23 और लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया, जो अबतक का नया रिकॉर्ड है. मंगलवार को 20 लोगों की जान गई थी जो बुधवार को बढ़कर 23 हो गई. नये मौतों के आंकड़ों के साथ मरने वालों की कुल संख्या 1,899 हो गई है.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के अनुसार, मृत्यु दर की राष्ट्रीय औसत 1.2 प्रतिशत के मुकाबले 0.50 प्रतिशत है. पिछले दिन बुधवार को 5,567 मामले दर्ज किये गये, जो पिछले दिन 6,542 नए मामले सामने आए थे. यह सबसे अब तक का सबसे बड़ी संख्या थी.

स्वास्थ्य अधिकारियों ने पिछले दिन टेस्ट किए गए 1,30,105 नमूनों के मुकाबले 1,02,335 टेस्ट किए. ग्रेटर हैदराबाद में मामलों में वृद्धि जारी रही. राज्य की राजधानी में रिकॉर्ड 989 नए मामले दर्ज किए गए, जो मंगलवार को 898 से ज्यादा हैं. हैदराबाद से सटे मेडचल मल्कजगिरी और रंगारेड्डी जिले में 421 और 437 मामले दर्ज किए गए.

महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित निजामाबाद जिले में 367 नए मामले सामने आए, जिनमें महबूबनगर में 258, कामरेड्डी में 206, मनचेरियल में 185, सिद्दीपेट में 183, संगारेड्डी में 176, नलगोंडा में 161, करीमनगर में 157, नागरकुर्न में 150, वारंगल शहरी में 139, खम्मम में 134 विकाराबाद में 122, राजना सिरसीला में 117, मेडक में 111, सूर्यपेट में 110, निर्मल में 109 और आदिलाबाद में 107 हैं.

नये मामलों के बाद कुल मामलों की संख्या 3,37,468 हो गई है. अधिकारियों के अनुसार, सभी मामलों में से 79.5 प्रतिशत में लक्ष्ण थे. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या पिछले दिन के 46,488 से बढ़कर 49,781 हो गई.

पिछले 24 घंटों के दौरान वायरस से कुल 2,251 लोग रिकवर हुए, कुल संख्या 3,21,788 हो गई. रिकवरी दर राष्ट्रीय औसत 84.5 प्रतिशत के मुकाबले 86.16 प्रतिशत है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने 1,02,335 नमूनों का टेस्ट किया, इसी के साथ कुल टेस्ट की संख्या 1.21 करोड़ से अधिक हो गई. प्रति 10 लाख जनसंख्या पर टेस्ट किए गए नमूने 3,27,120 का टेस्ट हो रहा है.

hyderabad asaduddin-owaisi coronavirus कोरोनावायरस temple AIMIM असदुद्दीन ओवैसी priest तेलंगाना कोरोनावायरस केस मंदिर पुजारी
Advertisment
Advertisment
Advertisment