Advertisment

कोरोना का खौफ हुआ कम, 24 घंटे में आए 24354 नए केस

पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 24 हजार 354 नए केस सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 234 मरीजों की मौत हुई है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Corona Virus

24 घंटे में आए 24354 नए केस( Photo Credit : File Photo )

Advertisment

देश में कोरोना के खौफ का ग्राफ कभी बढ़ रहा है तो कभी घट रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 24 हजार 354 नए केस सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 234 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्‍या 3 करोड़ 37 लाख 91 हजार 61 हो गई है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की मानें तो देश में अब तक कोरोना से 2 लाख 73 हजार 889 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 30 लाख 68 हजार 599 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 48 हजार 573 लोगों की मौत हो चुकी है. 

कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीनेशन का काम तेजी से हो रहा है. देश में अब तक 89,74,81,554 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 69,33,838 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है.

केरल में कोरोना केस में आई गिरावट 

वहीं, केरल के दैनिक तौर पर सामने आने वाले नए कोविड-19 मामलों में शुक्रवार को एक सकारात्मक और स्वागत योग्य बदलाव देखने को मिला, क्योंकि रोजाना सामने आने वाले कोविड मामलों में पिछले 24 घंटों में गिरावट दर्ज की गई है.राज्य में पिछले 24 घंटों में 1,05,368 नमूनों की जांच के बाद 13,834 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने अपने बयान में कहा कि दिन की टेस्ट पॉजिटिविटी रेट घटकर 13.12 प्रतिशत हो गई है.

विजयन के बयान में यह भी कहा गया है कि 13,767 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है यानी वे ठीक हो चुके हैं. फिलहाल राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,42,499 है, जिनमें से सिर्फ 11.5 प्रतिशत मरीज अस्पतालों में हैं.

महाराष्‍ट्र में कोरोना के 3,105 नए केस

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 3,105 नए मामले सामने आए. जबकि 50 संक्रमितों की मौत हुई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 65,53,961 हो गए तथा संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 1,39,117 पर पहुंच गई. 

कोरोना से बच कर रहने की जरूरत है. क्योंकि तीसरी लहर की आशंका जताई गई है. ऐसे में आपकी थोड़ी सी लापरवाही तीसरी लहर को बुलावा दे सकता है. वैक्सीन लगने के बाद भी कोरोना से बचकर रहे. बचाव के लिए जो उपाए बताए गए हैं उसे फॉलो करते रहे. अगर हम सतर्क रहेंगे तो कोरोना की तीसरी लहर को रोक सकते हैं. 

HIGHLIGHTS

  • कोरोना केस में आई गिरावट, पिछले 24 घंटे में  24354 नये केस
  • केरल में भी कम हुए मामले, 13,834 नये केस आए सामने
  • महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 3,105 नए मामले

Source : News Nation Bureau

covid-19 coronavirus corona Health Ministry
Advertisment
Advertisment