देश में कोरोना की रफ्तार बेलगाम हो चुकी है. इस महामारी को रोकने के सभी इंतजाम फीके दिखाई दे रहे हैं. हर दिन कोरोना वायरस नया रिकॉर्ड बना रहा है. पिछले 24 घंटे मे ही देश भर में कोरोना के 2 लाख 16 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. वहीं करीब 1200 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या भी 15 लाख के पार पहुंच चुकी है. कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से यह अभी तक का सबसे बड़ा आकंड़ा है. चिंताजनक बात यह है कि देश में एक लाख से दो लाख केस तक पहुंचने में सिर्फ 10 दिन का समय लगा है.
यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में कोरोना हुआ बेकाबू, सामने आए 61 हजार से ज्यादा नए मामले
देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के मामले 2 लाख से अधिक सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में गुरुवार रात तक कोरोना वायरस के एक दिन में 216,850 नए केस सामने आए और इसी दौरान 1183 लोगों की मौत हो गई. आंकड़ों पर गौर करें तो कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़ों में भी लागतार उछाल देखने को मिल रहा है. सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मरीज 12 फरवरी को थे और सबसे अधिक 10,17,754 उपचाराधीन मरीज 18 सितंबर 2020 को थे। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,24,29,564 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.23 प्रतिशत है.
यह भी पढ़ेंः Corona से रुकती सांसों के बीच विदेशों से लाएंगे 50 हजार मीट्रिक टन ऑक्सीजन
दिल्ली में जारी कोरोना का कहर
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,699 नए केस सामने आए और 112 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली में पहली बार संक्रमण दर 20 फीसदी के पार हुई. यहां संक्रमण दर 20.22 फीसदी पर पहुंच गई है. बीते साल जून महीने के बाद संक्रमण दर का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है. दिल्ली में हॉट स्पॉट्स का आंकड़ा साढ़े 8 हजार के पार हो गया है. कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 8661 हो गई है. दिल्ली में इस समय 54,309 सक्रिय कोरोना मरीज हैं. सक्रिय मरीजों का ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. बात अगर होम आइसोलेशन की करें तो ये आंकड़ा 26 हजार के पार हो गया है. होम आइसोलेशन में इस समय 26,974 लोग हैं. ये होम आइसोलेशन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
HIGHLIGHTS
- देश में 24 घंटे में 216,850 नए केस, 1183 लोगों की मौत
- महाराराष्ट्र में 61 हजार से अधिक नए मामले आए
- दिल्ली में 16 हजार से अधिक मामले आए सामने