Advertisment

Coronavirus (Covid-19): देश में रोजाना 1 लाख पीपीई और एन-95 मास्क हो रहा है तैयार

Coronavirus (Covid-19): 104 घरेलू कंपनियों के द्वारा पीपीई और एन-95 मास्क का उत्पादन हो रहा है. बैठक में 9 कंपनियों को 59 हजार वेन्टीलेटर्स तैयार करने के लिए कहा गया है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Coronavirus

Coronavirus (Covid-19)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Coronavirus (Covid-19): कोरोना वायरस महामारी से लड़ाई के लिए तैयारियों से जुड़ी समीक्षा के लिए आज ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक हुई. बैठक में इसकी जानकारी दी गई कि मौजूदा समय में देश में रोजाना 1 लाख पीपीई (Personal Protective Equipment-PPE) और एन-95 मास्क (N-95 Mask) तैयार हो रहा है. फिलहाल 104 घरेलू कंपनियों के द्वारा पीपीई और एन-95 मास्क का उत्पादन हो रहा है. बैठक में 9 कंपनियों को 59 हजार वेन्टीलेटर्स तैयार करने के लिए कहा गया है.

यह भी पढ़ें: बैंक ऑफ बड़ौदा ने बैंक सहायकों के लिए किया बड़ा ऐलान, मिलेगी हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा

92 हजार स्वयंसेवी संगठन और नागरिक संगठन कोरोना वायरस से लड़ाई में जुटे
बता दें कि अभी 92 हजार स्वयंसेवी संगठन और नागरिक संगठन कोरोना वायरस से लड़ाई में जुटे हैं. यह सभी संगठन माइग्रेंट वर्क्सर्स को खाना मुहैया कराने में जुटे हैं. ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक में देशभर में टेस्टिंग रणनीति और टेस्ट किट की उपलब्धता की भी समीक्षा की गई. देशभर में हॉटस्पॉट और क्लस्टर्स के बारे में भी जीओएम को बताया गया. बैठक में निजी लैब और सरकारी लैब पर भी चर्चा हुई. जानकारी के मुताबिक फिलहाल देशभर में 1 करोड़ 24 लाख लोग कोरोना की जंग में लगे हुए हैं. इसके अलावा जीओएम में डबलिंग रेट पर भी चर्चा हुई है.

यह भी पढ़ें: Covid-19: दुकानें खोलने के लिए राज्य सरकारों के आदेश का इंतजार करें व्यापारी, कैट का बयान

भारत में कोरोना के कुल मामले 24,500 के पार
भारत में शनिवार को 57 मौतों के साथ कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 775 पहुंच गया. इसके अलावा देशभर में कोरोना के कुल मामले 24,506 हो गए हैं. इनमें 18,668 एक्टिव केस हैं. वहीं गृह मंत्रालय ने आज रिहायशी और ग्रामीण इलाकों में दुकानें खोले जाने का आदेश दिया है. हालांकि गृहमंभालय ने साफ किया है कि ग्रामीण इलाकों में सभी दुकानें खुलेंगी. जबकि शहरी इलाकों में कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी जगह दुकानें खुल सकती है.

coronavirus Coronavirus Lockdown N-95 mask PPE Personal Protective Equipment COVID-95
Advertisment
Advertisment