कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों के मामले में भारत अब चीन की बराबरी करने ही वाला है. भारत में Covid-19 के कुल 81,970 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि एक्टिव केसों की संख्या 51401 है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MOHFW) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश भर में कोरोना से 2649 मौतें हो चुकी हैं, 27919 लोग ठीक हो चुके हैं. एक मरीज ठीक होने से पहले ही विदेश चला गया. देश भर में कुल 111 लोग विदेशी मरीज हैं. आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में कोरोना के 3967 नए मामले दर्ज किए गए और 100 मरीजों की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें : उद्धव सरकार ने रेड जोन इलाकों में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया, हरियाणा में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा आज से
अब तक के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में 27524, तमिलनाडु 9674, गुजरात में 9591, दिल्ली में 8470, राजस्थान 4534, मध्य प्रदेश 4426, उत्तर प्रदेश 3902, आंध्र प्रदेश में 2205, पश्चिम बंगाल में 2377, पंजाब 1935, बिहार में 994, कर्नाटक 987, जम्मू-कश्मीर 983, हरियाणा 818, ओडिशा 611, केरल 560, चंडीगढ़ में 191, झारखंड 197, असम में 87, छत्तीसगढ़ में 60, लद्दाख 43, अंडमान-निकोबार में 33, गोवा में 14, मणिपुर 3, मेघालय 13, पुड्डुचेरी 13, उत्तराखंड 78, और त्रिपुरा156, तेलंगाना 1414 और हिमाचल प्रदेश में 59, मिजोरम में 1, अरुणाचल प्रदेश में 1 और दादर -नगर हवेली में 1 मामले सामने आए हैं.
ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो अंडमान-निकोबार में 33, आंध्र प्रदेश में 1192, अरुणाचल प्रदेश में 1 , असम 39, बिहार 411, चंडीगढ़ 37, छत्तीसगढ़ 56, दिल्ली 3045, गोवा 7, गुजरात 3753, हरियाणा 439, जम्मू-कश्मीर 485, झारखंड 87, कर्नाटक 460, केरल 491, लद्दाख 22, मध्य प्रदेश 2171, महाराष्ट्र में 6059, मणिपुर 2, मेघालय 11, ओडिशा 158 , पुड्डुचेरी 9, पंजाब 223, राजस्थान 2580, तमिलनाडु 2240, उत्तराखंड 50, उत्तर प्रदेश 2072, पश्चिम बंगाल में 768, तेलंगाना 950, त्रिपुरा 29 और हिमाचल प्रदेश के 39 मामले शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर: 17 मई के बाद पब्लिक ट्रांसपोर्ट बहाल कर सकती है अरविंद केजरीवाल सरकार
दूसरी ओर, आंध्र प्रदेश में 48, असम 2, बिहार 7, चंडीगढ़ 3, दिल्ली 115 , गुजरात 586, हरियाणा 11, जम्मू-कश्मीर 11, झारखंड 3, कर्नाटक 35, केरल 4, मध्य प्रदेश 237, महाराष्ट्र में 1019, मेघालय 1, ओडिशा 3, पुड्डुचेरी में 1, पंजाब 32, राजस्थान 125, तमिलनाडु 66, उत्तराखंड 1, उत्तर प्रदेश 88 ,पश्चिम बंगाल में 215, तेलंगाना 34 और हिमाचल प्रदेश में 2 लोगों की मौत हो गई है.
Source : News Nation Bureau