Coronavirus (Covid-19): कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Epidemic) से संक्रमित लोगों की संख्या 10 लाख से अधिक हो जाने को लेकर शुक्रवार को कहा कि अगर कोविड-19 इसी तेजी से फैला तो 10 अगस्त तक संक्रमण के मामले 20 लाख के पार चले जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि इस कोरोना महामारी को रोकने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाना चाहिए.
कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया कि 10,00,000 का आंकड़ा पार हो गया. इसी तेजी से कोविड-19 फैला तो 10 अगस्त तक देश में 20,00,000 से ज्यादा संक्रमित होंगे.
10,00,000 का आँकड़ा पार हो गया।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 17, 2020
इसी तेज़ी से #COVID19 फैला तो 10 अगस्त तक देश में 20,00,000 से ज़्यादा संक्रमित होंगे।
सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस, नियोजित कदम उठाने चाहिए। https://t.co/fMxijUM28r
यह भी पढ़ें: EXCLUSIVE: पायलटों के वेतन में 60 फीसदी कटौती की एयर इंडिया की योजना
भारत में एक दिन में रिकॉर्ड करीब 35 हजार नए मरीज मिले
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस, नियोजित कदम उठाने चाहिए. गौरतलब है कि देश में शुक्रवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 34,956 मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले 10,03,832 पर पहुंच गए तथा 687 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 25,602 हो गई. भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी से संक्रमित एक दिन में रिकॉर्डतोड़ नए मरीज सामने आए हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 35 हजार के करीब कोरोना वायरस के मरीज पाए गए हैं. इसी के साथ देश में इस घातक वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 10 लाख के पार पहुंच गया है. जबकि एक ही दिन में 687 मरीजों की मौत भी हो गई है. जिसे मिलाकर अब तक देश में मृतकों की संख्या 25 हजार के पार हो गई है.
यह भी पढ़ें: अलीबाबा ने UC Browser का कारोबार भारत से समेटा, मुंबई और गुरुग्राम के दफ्तर पर लगा ताला
अब तक 6,35,757 मरीज इलाज के बाद हो चुके हैं ठीक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक ही दिन में अब तक सबसे ज्यादा 34,956 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ देश में कुल मरीजों की संख्या 10,03,832 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 687 मरीजों की मौत हो गई है. देश में कुल मौतों का आंकड़ा 25,602 हो गया है. भारत में अब कोरोना वायरस के 3,42,473 सक्रिय मामले है. हालांकि राहत वाली बात यह है कि अब तक 6,35,757 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.