Coronavirus (Covid-19): चीन का साथ दे रहे WHO ने भी माना वुहान से ही फैला कोरोना वायरस, देना पड़ सकता है भारी जुर्माना

Coronavirus (Covid-19): कोरोना वायरस से हुए नुकसान की भरपाई के लिए अमेरिका और ब्रिटेन ने चीन के ऊपर 27 खरब डॉलर का हर्जाना ठोकने की धमकी भी दी है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Coronavirus

Coronavirus (Covid-19)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Coronavirus (Covid-19): दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) तबाही मचा रहा है. एक ओर जहां इस महामारी से होने वाले संक्रमण से लोगों की मौत हो रही है तो वहीं दूसरी ओर दुनियाभर की अर्थव्यवस्था में भारी मंदी देखने को मिल रही है. अर्थव्यवस्था (Economy) में भारी मंदी की वजह से दुनियाभर में लोगों की नौकरियां जा रही हैं और बाकी लोगों की नौकरियों पर खतरा मंडरा रहा है. अमेरिका लगातार चीन के ऊपर कोरोना वायरस को फैलाने का आरोप लगाता रहा है. वहीं चीन इस आरोप को सिरे से खारिज करता रहा है.

यह भी पढ़ें: Covid-19: क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर जताया ये बड़ा अनुमान

कोरोना वायरस चीन के वुहान की प्रयोगशाला से ही पैदा हुआ
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा कि ट्रंप प्रशासन के पास पर्याप्त जानकारी है, जिसके दम पर उसे यह विश्वास है कि घातक कोरोना वायरस चीन के वुहान की प्रयोगशाला से ही पैदा हुआ है. पोम्पिओ ने ‘फॉक्स न्यूज’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा था कि हमने इस संबंध में जो खुफिया जानकारी एकत्र की है, मैं उसके बारे में नहीं बता सकता, लेकिन हमारे पास इतनी जानकारी है कि हम अब हमें इस बात पर पूरा भरोसा है. डब्ल्यूएचओ (WHO) के मामले पर उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ को दोबारा असफल होने की अनुमति देना अस्वीकार्य है. उन्होंने कहा कि यदि संगठन अपना काम करने में असफल रहता है, तो अमेरिका उसका हिस्सा नहीं रहेगा.

यह भी पढ़ें: Weather Update: इन राज्यों में अगले 24 घंटे में बारिश का अनुमान, गर्मी से मिलेगी राहत

वहीं दूसरी ओर चीन ने अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ को यह चुनौती दी कि वुहान की एक प्रयोगशाल से कोरोना वायरस का उद्भव साबित करने के लिए ढेर सबूत होने का वह जो दावा कर रहे हैं तो वह सबूत उन्हें दिखाएं। उसने यह भी कहा कि यह मामला वैज्ञानिकों को देखना चाहिए, न कि चुनाव के साल में अपनी घरेलू राजनीतिक बाध्यता से जूझ रहे नेताओं को. हालांकि अब कोरोना वायरस के मामले में चीन का पर्दाफाश हो गया है और इसके बाद चीन की स्थिति डावाडोल हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Covid-19: लॉकडाउन में किसानों को बड़ी राहत, गेहूं की सरकारी खरीद 226 लाख टन के पार

WHO ने भी माना वायरस वुहान से ही फैला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक चीन का पक्ष लेते आ रहे विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने भी माना है कि चीन के वुहान से ही यह बीमारी पूरी दुनिया में फैली है. इसके अलावा पूरी दुनिया को इसकी जानकारी काफी देर से दी गई. WHO के इस बयान के बाद चीन के ऊपर संकट के बादल छा गए हैं. बता दें कि कोरोना वायरस से हुए नुकसान की भरपाई के लिए अमेरिका और ब्रिटेन ने चीन के ऊपर 27 खरब डॉलर का हर्जाना ठोकने की धमकी भी दी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के फूड सेफ्टी जूनॉटिक वायरस एक्सपर्ट डॉ. पीटर बेन ऐंबरेक का कहना है कि वुहान से ही वायरस का फैलाव हुआ है. हालांकि उन्होंने कहा कि इस बात की जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है कि यह बीमारी किसी जिंदा जानवर, संक्रमित दुकानदार या फिर किसी खरीदार में से कौन मार्केट से बाहर लेकर गया है.

covid-19 corona-virus coronavirus economy World Health Organization USA china WHO Coronavirus Epidemic Coronavirus Lockdown
Advertisment
Advertisment
Advertisment