कोरोना से अब तक 775 मौत, संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 24, 506

शुक्रवार शाम से लेकर अब तक 52 लोगों की मौत हुई है. इनमें से 18 लोगों की महाराष्ट्र में, 15 की गुजरात, नौ की मध्य प्रदेश, तीन-तीन लोगों की दिल्ली और पश्चिम बंगाल, दो लोगों की तमिलनाडु और एक-एक व्यक्ति की मौत पंजाब और उत्तर प्रदेश में हुई.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
india corona virus 10 5

corona virus( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

Advertisment

CoronaVirus (Covid-19): देश में कोविड-19 (Covid-19) के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को 775 हो गई और संक्रमितों की संख्या 24,506 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अभी कोरोना वायरस (CoronaVirus) का इलाज करा रहे लोगों की संख्या 18,668 है जबकि 5,062 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और एक मरीज देश छोड़कर चला गया है. संक्रमित लोगों की कुल संख्या में 77 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

शुक्रवार शाम से लेकर अब तक 52 लोगों की मौत हुई है. इनमें से 18 लोगों की महाराष्ट्र में, 15 की गुजरात, नौ की मध्य प्रदेश, तीन-तीन लोगों की दिल्ली और पश्चिम बंगाल, दो लोगों की तमिलनाडु और एक-एक व्यक्ति की मौत पंजाब और उत्तर प्रदेश में हुई.

और पढ़ें: लॉकडाउन से उकताए लोगों को राहत, आज से खुलेंगी दुकानें | ये दुकानें खुलेंगी

इस संक्रामक रोग से अब तक कुल 775 लोगों की मौत हुई है जिनमें से सबसे अधिक 301 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, गुजरात में 127, मध्य प्रदेश में 92, दिल्ली में 53, आंध्र प्रदेश में 29, राजस्थान में 27 और तेलंगाना में 26 लोगों की मौत हुई. उत्तर प्रदेश में संक्रमण से 25 लोगों की, तमिलनाडु में 22 जबकि कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में 18-18 लोगों की मौत हुई है. पंजाब में अभी तक 17 लोगों ने संक्रमण से दम तोड़ा है.

जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस से पांच लोगों ने जान गंवाई जबकि केरल, झारखंड और हरियाणा में तीन-तीन लोगों ने जान गंवाई. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बिहार में दो लोगों की मौत हुई जबकि मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई. हालांकि शुक्रवार शाम को विभिन्न राज्यों से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर पीटीआई-भाषा की तालिका के अनुसार देश में 778 लोगों की मौत हो चुकी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों और विभिन्न राज्यों के आंकड़ों में अंतर है जिसके पीछे अधिकारियों ने प्रत्येक राज्यों के मामलों के निर्धारण में प्रक्रियागत देरी की वजह बताई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के सबसे अधिक 6,817 मामले महाराष्ट्र से सामने आए. इसके बाद गुजरात से 2,815, दिल्ली से 2,514, राजस्थान से 2,034, मध्य प्रदेश से 1,852 और तमिलनाडु से 1,755 मामले सामने आए.

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,621, तेलंगाना में 984 और आंध्र प्रदेश में 955 हो गए हैं. पश्चिम बंगाल में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 571, कर्नाटक में 474, जम्मू कश्मीर में 454, केरल में 450, पंजाब में 298 और हरियाणा में 272 हो गई है.

बिहार में कोरोना वायरस के 233 मामले सामने आए हैं जबकि ओडिशा में 94 मामले सामने आए. झारखंड में 57 लोग संक्रमित पाए गए हैं और उत्तराखंड में संक्रमण के 48 मामले सामने आए हैं.

और पढ़ें: Covid-19: लॉकडाउन में कैसे निकालें प्रॉविडेंट फंड (Provident Fund) का पैसा, जानें यहां

हिमाचल प्रदेश में संक्रमण के अभी तक 40 मामले सामने आए हैं, छत्तीसगढ़ और असम में 36-36 मामलों की पुष्टि हुई है. चंडीगढ़ और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 के 27 मामले सामने आए जबकि लद्दाख में 20 लोग संक्रमित पाए गए.

मेघालय में 12 मामले सामने आए और गोवा और पुडुचेरी से संक्रमण के सात-सात मामले सामने आए. मणिपुर और त्रिपुरा में दो-दो व्यक्ति संक्रमित पाए गए जबकि मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया. 

covid-19 corona-virus corona-cases coronavirus-covid-19 Corona Lockdown corona virus updates corona death Toll
Advertisment
Advertisment
Advertisment