पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा हुआ है. अब तक इसकी चपेट में डेढ़ लाख से ज्यादा लोग आ चुके हैं. वहीं भारत में भी कोरोना के मरीजों की संख्या 139 हो गई है, जिसमें 3 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि भारत सरकार ने इस खतरनाक संक्रमण वायरस से लड़ने की पूरी तैयार कर ली है. लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के अलावा कई जरूरी कदम भी उठा रही है. इसके अलावा रेलने ने भी इस दिशा में बचाव के लिए कदम उठाते हुए मध्य रेलवे ने मंगलवार को मुंबई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस सहित 23 लंबी दूरी की ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है, इसमें ज्यादातर ट्रेनें पुणे सेक्टर की हैं.
Source : News Nation Bureau