Coronavirus Live Updates: रेलवे ने अब तक विभिन्न राज्यो को पहुंचाई 12,630 मीट्रिक टन ऑक्सीजन

प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत स्थापित हुए एम्स में म्यूकोर्मिकोसिस संक्रमण के इलाज की भी सुविधा है. रायपुर, जोधपुर, पटना, ऋषिकेश, भुवनेश्वर और भोपाल एम्स में इस दुर्भल संक्रमण के मरीजों का इलाज हो रहा है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Covid Updates

Covid Updates ( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

Advertisment

प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत स्थापित हुए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में म्यूकोर्मिकोसिस संक्रमण के इलाज की भी सुविधा है. रायपुर, जोधपुर, पटना, ऋषिकेश, भुवनेश्वर और भोपाल एम्स में इस दुर्भल संक्रमण के मरीजों का इलाज हो रहा है. इस योजना के तहत अब तक खुले 22 नए एम्स में से भोपाल, भुवनेश्वर, जोधपुर, पटना, रायपुर और ऋषिकेश में छह एम्स पहले से ही पूरी तरह से काम कर रहे हैं. अन्य सात एम्स में ओपीडी की सुविधा और एमबीबीएस की कक्षाएं शुरू हो गई हैं जबकि पांच अन्य संस्थानों में केवल एमबीबीएस की कक्षाएं शुरू हुई हैं. पीएमएसएसवाई योजना के तहत स्थापित किए गए या स्थापित किए जा रहे इन क्षेत्रीय एम्स ने पिछले साल की शुरूआत में महामारी की शुरूआत से ही कोविड के प्रबंधन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. उनका योगदान इस लिहाज से महत्वपूर्ण हो जाता है कि वे उन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं जहां स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा कमजोर था.

  • May 20, 2021 14:52 IST

    भारतीय रेलवे ने अब तक  देशभर के विभिन्न राज्यो को12,630 मीट्रिक टन ऑक्सीजन पहुंचाई है. 



  • May 20, 2021 14:24 IST

    महाराष्ट्र: पुणे में 'माई लैब' ने घर पर ही कोरोना टेस्ट करने वाली किट(कोविसेल्फ) बनाई है. लैब के निदेशक ने बताया, "यह रैपिड एंटीजन टेस्ट है.15 मिनट में आपको नतीजा मिल जाएगा. ICMR ने कहा है कि अगर आपका यह एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव है तो आपको RT-PCR टेस्ट  करवाने की ज़रूरत नहीं है."



  • May 20, 2021 14:23 IST

    यदि राज्यों को बोलने की अनुमति नहीं थी तो उन्हें क्यों बुलाया गया. बोलने की अनुमति नहीं दिए जाने को लेकर सभी मुख्यमंत्रियों को विरोध करना चाहिए: आज 10 राज्यों के ज़िलाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातचीत पर  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी



  • May 20, 2021 14:19 IST

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि राज्य में ब्लैक फंगस के 4 मामले सामने आए हैं. हालांकि बंगाल में टीकाकरण की दर कम है, हमारी पॉजिटिविटी रेट घट रही है. मृत्यु दर 0.9% है.



  • May 20, 2021 12:44 IST

    ईदगाह के इमाम मौलाना ख़ालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि लोग पहले ही दिन से यहां बड़ी संख्या में आ रहे हैं
    और यहां खुली जगह भी ज्यादा है, जिससे सोशल डिस्टनसिंग का पालन भी आसान है.



  • May 20, 2021 12:44 IST

    लखनऊ स्थित ईदगाह मैदान पर भी जिला प्रशासन ने नया कोविड वैक्सिनेशन सेंटर बनाया है. ऐशबाग में पुराने लखनऊ की घनी आबादी में स्थित ईदगाह मैदान में वैक्सिनेशन सेंटर बनाने के पीछे प्रशासन का मकसद है कि मुसलिम समुदाय में वैक्सीन को लेकर जो गलतफहमी है उसे दूर किया जा सके, लोगों की एक बड़ी आबादी वैक्सीन आसानी से लगवा सके.



  • May 20, 2021 12:20 IST

    मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल के मुताबिक कोरोना के पॉजिटिव मामलों की जीनोम सिकवनसिंग के बाद ये बात सामने आई है कि कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन B.1.167 जिसे इंडियन स्ट्रेन भी कहा जा रहा है, वो जम्मू में तेज़ी से फैल रहा है. जम्मू में UK स्ट्रेन के केस ज्यादा थे. वहीं अब B.1.167 के केस में 22 प्रतिशत वृद्धि हुई है और अब 50 प्रतिशत मामले इसी स्ट्रेन के सामने आ रहे है.



  • May 20, 2021 12:19 IST

    जम्मू में कोविड-19 के नए स्ट्रेन B.1.167 ने कहर मचा दिया है. पिछले 10 दिन में जम्मू में कोविड 19 के चलते 435 लोगो की मौते हो चुकी है .



  • May 20, 2021 11:42 IST

    उत्तराखंड में कोरोना के कुल मामलों में 64.6% लोग 20 से 49 आयु वर्ग के हैं. यहां स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. स्वास्थ्य सेवाओं में जहां भी रिक्तियां हैं वहां संविदा के आधार पर भर्तियां हो रही हैं: उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव



  • May 20, 2021 11:42 IST

    वर्तमान में हमारी कोरोना टेस्टिंग दर राष्ट्रीय औसत से दोगुनी है. 18 मई को 35,000 से अधिक सैंपल लिए गए थे: उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ. अमित नेगी



  • May 20, 2021 11:41 IST

    तेलंगाना के सिकंदराबाद के मोंडा सब्जी मंडी में लोगों में लोग कोरोना नियमों का उल्लंघन करते दिखे. राज्य में लॉकडाउन 30 मई तक बढ़ा दिया गया है. प्रतिदिन सुबह 6 से 10 बजे के बीच सभी गतिविधियों की अनुमति है.



  • May 20, 2021 11:40 IST

    भुवनेश्वर में लॉकडाउन के दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं. सड़कें सुनसान दिखीं और दुकानें बंद रहीं.राज्य में 19 मई से 1 जून सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है.



  • May 20, 2021 10:32 IST

    भारत में कोरोना के 2,76,070 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या  2,57,72,400 हुई. 3,874 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,87,122  हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 31,29,878 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 2,23,55,440 है. बता दें कि देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18,70,09,792 हो गया है.



  • May 20, 2021 09:49 IST

    हिमाचल प्रदेश के कुल्ल जिले के गांव मलाणा में कोरोना महामारी का एक भी मामला नहीं आया है.  एक स्थानीय निवासी ने कहा कि हमने पर्यटकों के प्रवेश को बंद कर दिया है. हम उन्हें अपने गांव में नहीं आने देते हैं.  यहां कोरोना मामला नहीं है. हम स्वंय द्वारा लगाए गए लॉकडाउन कर रहे हैं.



  • May 20, 2021 08:08 IST

    लद्दाख में कल कोरोना वायरस के 134 मामले सामने आए और 1 मौत हुई। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,589 हो गई है.



  • May 20, 2021 08:03 IST

    मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 192 नए मामले सामने आए. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 9,444 है जिसमें 2,143 सक्रिय मामले, 7,271 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 30 मौतें शामिल हैं: सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिज़ोरम सरकार



  • May 20, 2021 06:48 IST

    मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 31 मई तक जनता कर्फ्यू जारी रहेगा. इसके बाद ही ढील मिलना संभव है. यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन संभाग के सभी जिलों एवं तहसील स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कही.



  • May 20, 2021 06:47 IST

    तमिलनाडु सरकार ने बुधवार को कोविड-19 के मरीजों के इलाज में उपयोगी एंटी वायरल दवा रेमडेसिविर को सीधे निजी अस्पतालों को बेचना शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने 960 शीशियों वाले पहले बैच को चेन्नई के नेहरू स्टेडियम में स्थापित एक बिक्री काउंटर पर 25 अस्पतालों को वितरित किया.



  • May 20, 2021 06:46 IST

    दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पश्चिम बंगाल और नॉर्थ-ईस्ट राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कोविड-19 स्थिति और वैक्सीनेशन पर एक बैठक की अध्यक्षता की.



  • May 20, 2021 06:46 IST

    सर गंगा राम अस्पताल में हमें म्यूकोर्मिकोसिस (ब्लैक फंगस) के 48 मरीज मिले हैं। 16 मरीज अस्पताल में भर्ती होने के इंतजार में हैं: डॉ डी.एस. राणा अध्यक्ष, सर गंगा राम अस्पताल, दिल्ली



  • May 20, 2021 06:45 IST

    तमिलनाडु ने आज 34,875 नए #COVID19 मामले, 365 मौतें और 23,863 डिस्चार्ज दर्ज़ किए गए.

    कुल मामले 16,99,225
    सक्रिय मामले 2,53,576



  • May 20, 2021 06:43 IST

    असम में पिछले 24 घंटों में 6,143 नए कोविड-19 मामले, 4,057 डिस्चार्ज और 89 मौतें दर्ज़ की गई हैं।

    सक्रिय मामले 48,390
    कुल मामले 3,47,001



  • May 20, 2021 06:42 IST

    छत्तीसगढ़ में आज 5680 नए कोरोनावायरस के मामले सामने आए हैं. राज्य में 1366 मरीज डिस्चार्ज हुए जबकि 146 मौतें दर्ज़ की गई.

    कुल मामले 9,31,211
    सक्रिय मामले 85,868



black-fungus coronavirus कोविड-19 ब्लैक-फंगस corona-vaccine covid-19-cases कोरोना-वैक्सीन कोरोवायरस
Advertisment
Advertisment
Advertisment