Coronavirus: मुंबई में तेजी से गिर रहे कोरोना के मामले, 2 हजार से भी कम बचे एक्टिव केस

आंकड़ों के मुताबिक, पूरे मुंबई में अब सक्रिय मामलों की संख्या 2 हजार से भी नीचे आ चुकी है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि मुंबई में अभी सक्रिय मामलों की संख्या 1,945 रह गई है.

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
File

कोरोना जांच( Photo Credit : File)

Advertisment

कोरोना वायरस का कहर थोड़ा कम होता दिख रहा है. मुंबई में पिछले 24 घंटों में 259 नए मामले दर्ज किये गए हैं। वहीं, कोरोना की वजह से एक भी मौत का मामला सामने नहीं आया है. आंकड़ों के मुताबिक, पूरे मुंबई में अब सक्रिय मामलों की संख्या 2 हजार से भी नीचे आ चुकी है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि मुंबई में अभी सक्रिय मामलों की संख्या 1,945 रह गई है.

केरल-दिल्ली में ये रहा कोरोना का हाल

मुंबई समेत पूरे देश में भले ही तेजी से कोरोना के मामलों में गिरावट आ रही हो, लेकिन केरल में अभी भी औसत से अधिक मामले दर्ज किये जा रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक, केरल में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 8,655 नए ​​मामले सामने आए हैं, 22,707 रिकवरी और 18 की मौत हुई. केरल में अभी कुल 99,424 सक्रिय मामले हैं. देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 739 नए केस कर्ज हुए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के चलते 5 लोगों की जान भी गई है। दिल्ली में मौजूदा समय में मुंबई से ज्यादा सक्रिय केस हैं। फिलहाल दिल्ली में 3,026 कुल सक्रिय मामले हैं।

 

पूरे देश में 30 हजार से ज्यादा नए मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारत ने पिछले 24 घंटों में 30,757 नए कोविड मामले और 541 मौतें दर्ज की हैं. ताजा मौतों के साथ, संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,10,413 हो गई है. सक्रिय कोविड संक्रमण घटकर 3,32,918 हो गए हैं, जो देश के कुल मामलों का 0.78 प्रतिशत है. मंत्रालय ने कहा कि 67,538 मरीज वायरस से ठीक हो गए, ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,19,10,984 हो गई है. नतीजतन, भारत की रिकवरी दर 98.03 प्रतिशत है. देश भर में कुल 11,79,705 परीक्षण किए गए, जो कुल मिलाकर 75.55 करोड़ से अधिक हो गए. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट वर्तमान में 3.04 प्रतिशत है, जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 2.61 प्रतिशत हो गई है.

ये है टीकाकरण के आंकड़े

पिछले 24 घंटों में 34.7 लाख से अधिक वैक्सीन खुराक के प्रशासन के साथ, भारत का कोविड टीकाकरण कवरेज गुरुवार सुबह तक 174.24 करोड़ तक पहुंच गया. इसमें कहा गया है कि 11.73 करोड़ से अधिक शेष और अप्रयुक्त कोविड वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं.

HIGHLIGHTS

मुंबई में कोरोना के सक्रिय मामले 2 हजार से कम

केरल में अब भी करीब एक लाख सक्रिय मामले

अमेरिका के बाद भारत दुनिया का दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश

कोरोनावायरस coronavirus-live-updates Coronavirus Pandemic coronavirus case updatee mumbai covid case today मुंबई कोरोना केस
Advertisment
Advertisment
Advertisment