भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से भले ही अब हाहाकार नहीं मच रहा है, मगर कोविड 19 का प्रकोप अभी भी लगातार पैर पसार रहा है, जिसका नतीजा यह है कि देश में हर दिन 40 हजार के आसपास नए मामले तो मौतों की संख्या एक हजार के ऊपर नीचे घूम रही है. यह बात भले ही राहतभरी है कि कोरोना का कहर कम है, जिससे देश में फिर से जनमानस और कारोबार पर लगी पाबंदियां धीरे धीरे खत्म की जा रही हैं. कई राज्य लगातार पाबंदियों में छूट दे रहे हैं. कई राज्यों में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल और कॉलेज को खोलने की तैयारी की जा रही है. फिलहाल कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए देशभर में लगातार वैक्सीनेशन अभियान को गति दी जा रही है.
Corona Virus LIVE Updates:-
24 घंटे में 45,892 मामले, 817 की मौत
9.20 AM: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 45,892 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना के कारण 817 लोगों की मौत हो गई. राहत भरी बात है कि इस दौरान 44,291 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अब तक कोरोना के तीन करोड़ 7 लाख 9 हजार 557 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं चार लाख 5 हजार 28 लोगों की कोरोना से मौत हो गई.
India reports 45,892 new #COVID19 cases, 44,291 recoveries, and 817 deaths in the last 24 hours, as per Health Ministry
Total cases: 3,07,09,557
Total recoveries: 2,98,43,825
Active cases: 4,60,704
Death toll: 4,05,028Total vaccinated: 36,48,47,549 (33,81,671 in last 24 hrs) pic.twitter.com/KFEi9MClz4
— ANI (@ANI) July 8, 2021
गोरखपुर में मिला डेल्टा वेरिएंट
8.20 AM: अप्रैल और मई में गोरखपुर के आसपास के 30 सैंपल जांच के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटिग्रेटिव बायोलॉजी (आईजीआईबी) की लैब में भेजे गए थे. 30 सैंपल में से 2 सैंपल में डेल्टा प्लस वैरिएंट मिला है जबकि 27 में डेल्टा वैरिएंट और एक में कप्पा वैरिएंट मिला है.
बैकग्राउंड
देश में बुधवार को 45,724 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इस दौरान 44,506 लोग ठीक हुए और 819 की संक्रमण की वजह से मौत हो गई. एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 359 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. देश में 56 दिनों के बाद नए केस ठीक होने वाले मरीजों से ज्यादा आए हैं. 56 दिन बाद ही एक्टिव केस में बढ़ोतरी देखी गई है. इससे पहले 12 मई को 3.62 लाख केस आए थे और 3.52 लाख मरीज ठीक हुए थे. इसी दिन एक्टिव केस में 6,399 की बढ़ोतरी हुई थी. उसके बाद से एक्टिव केस में लगातार गिरावट हो रही थी.
देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में
बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 45,724
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 44,506
बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 819
अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 3.07 करोड़
अब तक ठीक हुए: 2.98 करोड़
अब तक कुल मौतें: 4.05 लाख
अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 4.54 लाख
8 राज्यों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां
देश के 8 राज्यों में पूर्ण लॉकडाउन जैसी पाबंदियां हैं. इनमें पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, तमिलनाडु, मिजोरम, गोवा और पुडुचेरी शामिल हैं. यहां पिछले लॉकडाउन जैसे ही कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं.
Source : News Nation Bureau