प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लीडरशिप का एक और उदाहरण पेश किया है. उनकी एक अपील पर कई सार्क देश एक साथ खड़े हो गए हैं. इन देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ की है. कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर सभी सार्क देशों को इस वायरस के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने को कहा था. जिसके बाद अब कई देशों ने भारतीय प्रधानमंत्री की मुहिम का समर्थन किया है. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी देशों में बातचीत की पहल की शुरुआत करने की बात कही थी.
श्रीलंका-भूटान-मालदीव आए साथ
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील के बाद कई सार्क देशों के राष्ट्राध्यक्षों की ओर से प्रतिक्रियाएं आई हैं. श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोटबया राजपक्षे ने ट्वीट कर लिखा कि कोरोना वायरस के मसले पर श्रीलंका बात करने को तैयार है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे वक्त पर शानदार मुहिम की शुरुआत की है.
Thank you for the great initiative Shri @narendramodi - #LKA is ready to join the discussion & share our learnings & best practices and to learn from other #SAARC members. Let’s unite in solidarity during these trying times and keep our citizens safe. https://t.co/fAiT5w3O8D
— Gotabaya Rajapaksa (@GotabayaR) March 13, 2020
भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय त्शेरिंग ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम का समर्थन किया. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा कि इसे ही नेतृत्व कहते हैं. क्षेत्र के सदस्य के तौर पर हमें साथ आना चाहिए, वरना इससे इकॉनोमी को नुकसान हो सकता है. मैं इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए तैयार हूं.
This is what we call leadership. As members of this region, we must come together in such times. Smaller economies are hit harder, so we must coordinate. With your leadership, I have no doubt we will see immediate and impactful outcome. Looking forward to the video conference. https://t.co/2RnokAJQOs
— PM Bhutan (@PMBhutan) March 13, 2020
मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया किया और ट्वीट में लिखा कि कोरोना वायरस को हराने के लिए सभी को एकसाथ आने की जरूरत है. हम क्षेत्रीय एकता दिखाने की मुहिम का समर्थन करते हैं.
Thank you PM @narendramodi for taking the initiative on this important endeavor. Covid 19 requires collective effort to defeat it. Maldives welcomes this proposal and would fully support such a regional effort. https://t.co/2fxQxe9w1h
— Ibrahim Mohamed Solih (@ibusolih) March 13, 2020
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ने प्रधानमंत्री के इस प्रस्ताव पर कहा कि हमारी सरकार इस मुहिम में साथ देने के लिए तैयार है.
I welcome the idea advanced by Prime Minister Modiji @narendramodi for chalking out a strong strategy by the leadership of the SAARC nations to fight Coronavirus. My government is ready to work closely with SAARC Member States to protect our citizens from this deadly disease.
— KP Sharma Oli (@PM_Nepal) March 13, 2020
प्रधानमंत्री ने की थी ये अपील
आपको बता दें कि शुक्रवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के मसले पर ट्वीट किया गया था. पीएम मोदी ने लिखा था कि कोविड-19 से इस वक्त पूरी दुनिया लड़ाई लड़ रही है. दक्षिण एशिया के देशों में भी इसका असर दिख रहा है, ऐसे में सार्क देशों के प्रमुख से अपील करता हूं कि वो कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एक साथ आएं. पीएम मोदी ने प्रस्ताव रखा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सार्क देशों के प्रमुख इस मसले से निपटने के लिए एक्शन प्लान तैयार कर सकते हैं. हम एक साथ मिलकर दुनिया के लिए एक उदाहरण पेश कर सकते हैं.
I would like to propose that the leadership of SAARC nations chalk out a strong strategy to fight Coronavirus.
We could discuss, via video conferencing, ways to keep our citizens healthy.
Together, we can set an example to the world, and contribute to a healthier planet.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2020
Source : News Nation Bureau