कोरोना वायरस (Corona Virus) ने पूरी दुनिया में तबाही मचा कर रख दी है. पिछले दो सालों से जिंदगी मानों थम सी गई है. अभी भी लगातार कोरोना केस सामने आ रहे हैं. भारत में लगातार दूसरे दिन भी 40 हजार के पार नए केस सामने आए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 40,120 नए केस सामने आए हैं. जबकि 585 लोगों की जिंदगी इस कोरोना ने छिन ली. वहीं 42,295 लोग कोरोना को मात दिए हैं, यानी ठीक हो चुके हैं. 42 हजार से ज्यादा लोगों के रिकवर होने से एक्टिव मामलों में भी कमी देखने को मिली है.
फिलहाल देश में 3,85,227 एक्टिव मामले हैं. यदि अब तक मिले केसों के प्रतिशत के लिहाज से देखें तो यह 1.20 फीसदी ही है. जो बीते साल मार्च के बाद से पहली बार इतना कम हुआ है. इसके साथ ही देश में कोरोना का वीकली और डेली पॉजिटिविटी रेट भी लगातार 3 फीसदी से कम पर बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें:हिदुत्व और बोधिसत्व का धार्मिक व सांस्कृतिक समागम केंद्र बना पंचम धाम कार्यक्रम
देश में अब तक कोरोना के कुल 3,21,17,826 केस आ चुके हैं. वहीं, 3 करोड़ 13 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. वहीं, 4,30,254 लोगों का निधन हो चुका है.
भारत में अन्य देशों की तुलना में रिकवरी रेट अच्छा है. वैक्सीनेशन की रफ्तार भी तेजी से बढ़ा जा रहे हैं. अबतक 52,95,82,956 लोगों को वैक्सीन लग चुका है. पिछले 24 घंटे में 57,31,574 लोगों को वैक्सीन लगा है.
और पढ़ें: बरेली से मुंबई के लिए शुरू हुई सीधी उड़ान सेवा, जानिए यात्री कब से उठा सकेंगे फायदा
केंद्र सरकार का कहना है कि आने वाले महीनों में टीकों की आपूर्ति में इजाफा होगा. इससे उम्मीद की जा रही है कि टीकाकरण की रफ्तार और तेज होगी. जिन राज्यों में कोरोना कभी हाहाकर मचा कर रखा हुआ था वहां की स्थिति अब बेहतर है. यूपी, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश में और राजस्थान में हर दिन हजारों केस आते थे. अब वो सैकड़ों में सिमट गई है. जबकि कर्नाटक, केरल और महाराष्ट्र में अब भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
HIGHLIGHTS
- कोरोना केस में रिकवरी रेट बढ़ा
- 24 घंटे में 42 हजार से ज्यादा लोग हुए ठीक
- अब तक 52,95,82,956 लोगों को वैक्सीन लगा
Source : News Nation Bureau