केरल से एक दिल को सुकून देने वाली खबर सामने आई है. जहां पूरी दुनिया में बुजुर्ग लोगों की मौत कोरोना से हो रही है, वहीं यहां पर एक 93 साल के शख्स और 88 महिला ने इस बीमार पर जीत हासिल की है. कोरोना पर फतह हासिल करने के बाद दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
केरल (kerala) के कोट्टायम में 93 वर्षीय थॉमस और 88 वर्षीय थ्रेस्यम्मा में कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट सामने आई. थॉमस और थ्रेस्यम्मा का रिश्ता पति और पत्नी का है. कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बुजुर्ग दंपति को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इनका इलाज चला.
दोनों की इच्छा शक्ति इतनी मजबूत थी कि इन्होंने 'किलर कोरोना' को मात दे दिया. शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज कोट्टायम से दोनों को छुट्टी दे दी गई.
इसे भी पढ़ें:COVID-19 Crisis: भारत में 50 डॉक्टर व चिकित्साकर्मी कोरोना वायरस से पॉजिटिव
दुनिया भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) से ज्यादा मौतें बुजुर्ग लोगों की ही हुई है. लेकिन इन सबके बीच कई जगह पर 100 से ज्यादा उम्र वालों ने भी कोरोना को मात देकर जिंदगी पर फतह हासिल की है. इटली में 101 साल के एक शख्स ने कोरोना वायरस को मात दे दी. ईरान में 103 साल की महिला जिसे कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ था अब वह पूरी तरह से ठीक हो गई हैं. वहीं लेबनान 104 साल के बुजुर्ग को कोरोना हो गया था. लेकिन अब वो पूरी तरह ठीक हैं. उन्होंने 1 मार्च को अपना जन्मदिन पूरे परिवार के साथ मनाया.