कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर से देश में कोहराम मचा हुआ है. दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी और बिहार जैसे राज्यों में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है. लेकिन जब इन राज्यों में संक्रमण पीक पर था तो हाहाकार मचा हुआ था. अस्पतालों में बेड्स के साथ-साथ, दवाएं और ऑक्सीजन तक की कमी (Oxygen Shortage) देखने को मिली. हालांकि अब इन राज्यों में हालात बड़ी तेजी के साथ सुधर रहे हैं. तो वहीं देश के कई राज्य ऐसे भी बाकी हैं जहां कोरोना पीक पर आना बाकी है. आईआईटी के वैज्ञानिकों ने इसको लेकर चेतावनी भी जारी की है.
ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल के बयान पर सिंगापुर ने लागू किया फेक न्यूज कानून
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार आठ राज्यों में कोविड के एक लाख से अधिक मामले हैं और 22 राज्यों में संक्रमण की दर 15 फीसदी से अधिक है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कोविड के मामलों में कमी आई है और संक्रमण दर भी कम हुई है. 199 जिलों में कोविड-19 के मामलों और संक्रमण दर में पिछले दो हफ्ते में कमी आई है.
एक लाख से ज्यादा केस वाले राज्य
- उत्तर प्रदेश- एक लाख 49 हजार 32
- महाराष्ट्र- चार लाख 48 हजार
- राजस्थान- एक लाख 76 हजार 363
- कर्नाटक- छह लाख तीन हजार 660
- केरल- तीन लाख 62 हजार 675
- तमिलनाडु- दो लाख 31 हजार 596
- आंध्र प्रदेश- दो लाख 11 हजार 554
- पश्चिम बंगाल- एक लाख 31 हजार 560
इन राज्यों में पॉजिटिविटी रेट बढ़ा
- तमिलनाडु- 22.4 फीसदी से बढ़कर 24.5 फीसदी
- त्रिपुरा- 7.7 फीसदी से बढ़कर 10.9 फीसदी
- सिक्किम- 24.8 फीसदी से बढ़कर 26.7 फीसदी
- अरुणांचल प्रदेश- 16.7 फीसदी से बढ़कर 17.7 फीसदी
- मणिपुर- 17.9 फीसदी से बढ़कर 19.6 फीसदी
- मिजोरम- 5.8 फीसदी से बढ़कर 7.8 फीसदी
ये भी पढ़ें- बिहार में कोरोना के 6,059 नए मरीज, 104 की मौत, रिकवरी रेट 90 फीसदी से ज्यादा
इन राज्यों में हो रहा सुधार
स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह कहा गया था कि उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. इसके अलावा कर्नाटक, झारखंड, राजस्थान, केरल, सिक्किम, उत्तराखंड, गुजरात पर खतरा अभी भी बरकरार है. हालांकि इस राज्यों में भी कोरोना का पीक बीत चुका है. लेकिन संक्रमण की दर अभी भी 15 प्रतिशत से ज्यादा है.
HIGHLIGHTS
- 22 राज्यों में संक्रमण दर 15% से ज्यादा
- 6 राज्यों में पॉजिटिविटी रेट में बढ़ोत्तरी हुई