Coronavirus Update: ओमिक्रॉन को लेकर देश में इस समय की सबसे बड़ी खबर सामने आई है. भारत में कोरोना वायरस के वेरिएंट ( death due to Omicron variant in India ) की वजह से आज यानी गुरुवार को एक शख्स की मौत हो गई है. 53 वर्षीय शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद उसका जीनोम सिक्वेंसिंग कराया है, जिसमें ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई. हालांकि डॉक्टरों ने मौत की वजह हार्ट अटैक बताई है. वहीं, देश में ओमिक्रॉन से पहली मौत की खबर के बाद केंद्र, राज्य और हेल्थ डिपार्टमेंट अलर्ट मोड़ में आ गए हैं. केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से कोरोना को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की अपील की है.
शख्स की मौत ओमिक्रॉन की वजह हुई
जानकारी के अनुसार जिस शख्स की मौत ओमिक्रॉन की वजह हुई है, वह महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवड़ का रहने वाला था और कुछ दिन पहले नाईजीरिया से लौटा था. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि मृतक ने कोरोना वैक्सीन ली थी या नहीं. शख्स पिछले 13 साल से डायबिटीज से पीड़ित थे. आपको बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे के भीतर ओमिक्रॉन वेरिएंट के 180 नए मामले सामने दर्ज किए गए हैं. जिसके साथ भारत में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या 961 हो गई है. हालांकि ओमिक्रॉन के इन मरीजों में से 320 ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं.
अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट के सबसे अधिक 263 मामले
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की अगर बात करें तो यहां अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट के सबसे अधिक 263 मामले देखें गए हैं. ओमिक्रॉन केसों की संख्या के मामले में दूसरा नंबर आता है महाराष्ट्र का. यहां अब तक 252 मामले हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो ओमिक्रॉन वेरिएंट अब तक 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है.
Source : News Nation Bureau