Corona update: दिल्ली में सोमवार को जो कोरोना रिपोर्ट सामने आई, वह राहत देने वाली है. राजधानी में बीते 14 दिनों में सबसे कम कोरोना के मामले सामने आए हैं. मगर संक्रमण दर अब भी 29 फीसदी से अधिक है. बीते 24 घंटे के अंदर 689 कोरोना के मामले सामने आए हैं. इससे पहले 10 अप्रैल को 484 केस सामने आए थे. आज संक्रमण दर 29.42 फीसदी है. बीते 24 घंटे में तीन मरीजों की मौत हो चुकी है. हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, एक मरीज की मौत कोरोना के कारणों से नहीं हुई. वहीं एक मरीज की मौत की पूरी जानकारी आनी बाकि है. अब यहां पर सक्रिय मरीजों की संख्या 5011 पहुंच चुकी है. इनमें 371 मरीज़ अस्पतालों में भर्ती हैं.
दिल्ली में संक्रमण दर अन्य राज्यों की तुलना में ज्यादा है. यहां हर चार में से एक शख्स कोरोना से पीड़ित है. अन्य राज्यों के मुकाबले यहां पर कोरोना में अधिक मरीज है. दिल्ली में विपक्ष का कहना है कि पूरे देश के मुकाबले राजधानी में तेजी से बढ़ रहे हैं. अन्य राज्यों में कोरोना को लेकर कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं. यहां पर मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है. मगर दिल्ली में केवल एडवाइजरी ही जारी की गई है. भीड़भाड़ वाली जगहों पर ऐतिहात नहीं बरता जा रहा है.
Source : News Nation Bureau