नए साल की शुरूआत में कोरोना के मामलों में गिरावट आई तो ऐसा लगा कि भारत में कोरोना पर काबू पा लिया गया है लेकिन एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जानकारी दी गई कि देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 39,726 नए केस दर्ज किए गए हैं. मंत्रालय ने ये भी बताया कि 24 घंटे में 20,654 रिकवरी और 154 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना के अब तक कुल 1 करोड़, 15 लाख, 14 हजार 331 केस दर्ज किए जा चुके हैं. इस दौरान टीकाकरण के 63वें दिन भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4 करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा पार कर लिया. शुक्रवार शाम 7 बजे तक दिन भर में 18.16 लाख टीके लगाए गए. इसके साथ ही देश में टीकाकरण की संख्या 4 करोड़ पार कर गई.
देश में कोरोना के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं. यहां प्रतिदिन मिलने वाले मरीजों की संख्या 25 हजार तक पहुंच गई है. शुक्रवार को महाराष्ट्र में कोरोना से 154 मौतों में से 48 सिर्फ महाराष्ट्र में हुईं. इसके बाद 32 पंजाब में और 15 केरल में दर्ज हुईं. मुंबई की बात करें तो शुक्रवार को यहां 3062 केस आए और 10 मौतें हुईं. यहां फिलहाल 20140 एक्टिव केस हैं. नागपुर में पिछले 24 घंटे में 35 मरीजों की मौत हुई है, जबकि 3235 नए मरीज सामने आए. इसी तरह पुणे में 19 मार्च को 2834 नए केस दर्ज हुए और 28 मौतें हुईं. पुणे में अब तक कुल 5017 मौतें हो चुकी हैं. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज कहा कि अगर केस बढ़ते हैं तो लॉकडाउन का विकल्प चुना जाएगा.
यह भी पढ़ेंः कितनी पीढ़ियों तक जारी रहेगा कोटा? सुप्रीम कोर्ट 50 फीसदी की सीमा पर सख्त
पंजाब में 2490 नए केस, 38 मौतें
पंजाब में शुक्रवार को लगातार तीसरा दिन रहा जब 2000 से ज्यादा केस दर्ज हुए. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शुक्रवार को राज्य में 38 मौतें हुईं और 2490 नए केस दर्ज किए गए. राज्य में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 15,459 हो गई है. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बढ़ते कोरोना केसों के चलते शुक्रवार को राज्य में कई तरह की पाबंदियों की घोषणा की. राज्य में सबसे ज्यादा प्रभावित 11 जिलों में नाइट कर्फ्यू का आदेश दिया गया है. सभी शैक्षिक संस्थान 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं. इस दौरान राज्य में सिनेमा हॉल को 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित करने को कहा गया है. मॉल में 100 लोगों से ज्यादा नहीं हो सकते. पंजाब में सार्वजनिक सभाओं, अंतिम संस्कार, शादी आदि कार्यक्रमों में 20 से ज्यादा लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी लगा दी गई है.
मध्य प्रदेश में 1140 नए केस
मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1140 नए पॉजिटिव केस सामने आए. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना केसों की कुल संख्या 2,73,096 तक पहुंच गई है. चिंता की बात ये है कि मौतों का आंकड़ा फिर से बढ़ना शुरू हो गया है. 24 घंटे के दौरान राज्य में 7 लोगों की मौत हुई. बढ़ते कोरोना केसों को देखते हुए सरकार ने फैसला लिया है कि भोपाल, इंदौर और जबलपुर में 21 मार्च को लॉकडाउन रहेगा. इन तीनों शहरों में 31 मार्च तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शिवराज सिंह चौहान ने इन तीनों शहरों में रविवार को लॉकडाउन लागू करने का आदेश दिया है.
यह भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री आठवले ने महाराष्ट्र में की राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग
तमिलनाडु में 1,087 नए केस, पुडुचेरी में 31 मई तक स्कूल बंद
तमिलनाडु में शुक्रवार को 1,087 नए केस दर्ज किए गए. अब राज्य में कुल 8,64,450 केस दर्ज हो चुके हैं और अब तक कुल 12,582 मौतें हो चुकी हैं. राज्य में कुल 6,690 केस एक्टिव हैं. राजधानी चेन्नई में शुक्रवार को 421 नए केस आए. पड़ोसी केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में भी 1 से 8 तक के सभी स्कूल 31 मई तक के लिए बंद कर दिए गए हैं. 9 से 12 की कक्षाएं हफ्ते में 5 दिन चलेंगी.
HIGHLIGHTS
- दिल्ली में कोरोना के इस साल पहली बार 700 मामले
- महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू, 25 हजार से अधिक नए मामले
- एमपी के भोपाल और इंदौर में लगा लॉकडाउन