दिल्ली AIIMS के 35 डॉक्टर पाए गए कोरोना संक्रमित, सभी लगवा चुके थे वैक्सीन

देशभर में कोरोनावायरस का कहर एक बार फिर जारी है. शुक्रवार को दिल्ली एम्स (AIIMS)  के 35 डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं बताया जा रहा है कि ये सभी डॉक्टर कोरोना वैक्सीन की दोनों डॉज लगवा चुके थे. 

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Coronavirus Updates

Coronavirus Updates( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

Advertisment

देशभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर एक बार फिर जारी है. शुक्रवार को दिल्ली एम्स (AIIMS)  के 35 डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं बताया जा रहा है कि ये सभी डॉक्टर कोरोना वैक्सीन की दोनों डॉज लगवा चुके थे. वहीं बता दें कि इससे पहले गुरुवार को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल (Sir Ganga Ram Hospital) के 37 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें 32 डॉक्टर होम क्वारंटाइन हैं, जबकि 5 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 7,437 नए मामले सामने आए. 139 दिनों के बाद दिल्ली में एक दिन में मामले की संख्या 7 हजार के पार पहुंची है.

और पढ़ें: Corona Virus : गंगाराम हॉस्पिटल में एक साथ 37 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव

गौरतलब है कि दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए एम्ल ओपीडी को बंद रखने का फैसला किया गया है. हालांकि ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. एम्स के स्‍पेशियेलिटी क्‍लीनिक और सभी सेंटर्स भी गुरुवार से अस्थायी तौर पर बंद कर दिए गए हैं. कोविड के लगातार बढ़ते मामलों के बाद एम्स प्रशासन की ओर से यह फैसला लिया गया है. 

दिल्ली में लगाया गया नाइट कर्फ्यू

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के सरकार ने नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है. नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा, हालांकि इस दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को नाइट कर्फ्यू से छूट रहेगी.

देश में कोरोना के मामले-

देश में कोरोनावायरस को लेकर स्थिति हर गुजरते दिन के साथ बिगड़ती जा रही है. यहां पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 1,31,968 नए मामले और 780 मौतें दर्ज हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देश में सक्रिय मामलों की संख्या 9,79,608 हो गई है और भारत कोरोना से बुरी तरह प्रभावित देशों में दुनिया में चौथे नंबर पर आ गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,67,642 हो गई है.

पिछले 24 घंटों में कुल 61,899 मरीज ठीक हुए हैं, इसके साथ ही अब तक ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या 1,19,13,292 हो गई है. वहीं रिकवरी दर 91.22 प्रतिशत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 13,64,205 नमूनों का परीक्षण होने के बाद अब तक जांचे गए नूमनों की संख्या 25,40,41,584 हो गई है.

AIIMS delhi coronavirus कोरोनावायरस corona-cases doctors Delhi AIIMS दिल्ली एम्स दिल्ली कोरोना केस दिल्ली एम्स
Advertisment
Advertisment
Advertisment