भारत में कोरोना वायरस ने हर ओर तबाही मचा रखी है. हालात लगातार बद से बदतर हो रहे हैं. इस वायरस को रोकने के सभी इंतजाम विफल होते दिखाई दे रहा है. कई राज्यों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगाने के बाद भी कोरोना के नए मामले हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. मंगलवार को कोरोना ने अभी तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के करीब तीन लाख नए मामले सामने आए वहीं दो हजार से अधिक लोगों को मौत भी हो गई. यह कोरोना का अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार रात तक देश में 2020 कोरोना मरीजों की मौत हो गई जबकि 2,94,115 कोरोना वायरस के नए मरीज मिले.
देश में कोरोना के मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,82,570 पहुंच गया जबकि संक्रमित हुए लोगों की संख्या 1,56,09,004 है. वहीं कोरोना से इलाज करा रहे लोगों की संख्या 21 लाख को भी पार कर गई है. देश में एक्टिव केस की संख्या 21,50,119 पर पहुंच गई. यह कुल संक्रमितों की संख्या का 13.8 फीसदी है.
हफ्तेभर में मौत में साढ़े 94 फीसदी इजाफा
तारीख (अप्रैल मीहने में) कोरोना मरीजों की मौत
21 2020
20 1761
19 1620
18 1498
17 1338
16 1184
15 1038
शीर्ष संक्रमण दर वाले पांच राज्य
राज्य संक्रमण दर (प्रतिशत में)
महाराष्ट्र 16.3
गोवा 11.6
नगालैंड 9
केरल 8.8
छत्तीसगढ़ 8.5
भारत 5.8
Source : News Nation Bureau