Advertisment

कोरोना का कहर, रेलवे ने इस तारीख तक तेजस एक्सप्रेस को किया रद्द

कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला किया है. रेलवे ने तेजस एक्प्रेस को रद्द कर दिया है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
tejas

tejas Express( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला किया है. रेलवे ने तेजस एक्प्रेस को रद्द कर दिया है. आईआरसीटीसी (IRCTC) ने 2 अप्रैल से 30 अप्रैल तक मुंबई सेंट्रल से अहमदाबाद के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) को रद्द कर दिया है. वहीं जिन यात्रियों का टिकट बुक था उन्हें पूरा पैसा रिफंड दिया जाएगा. बता दें कि देश की आर्थिक राजधानी महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना के 43,183 नए मामले सामने आए, जबकि 249 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ दिया है. वहीं, मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 8,646 नए केस आए, जबकि 18 मरीजों की मौत हो गई है. यह मुंबई में आया अब तक का सबसे अधिक केस है.

वहीं, राज्य में एक दिन में 32,641 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया है. महाराष्ट्र में संक्रमण के कुल केस बढ़कर 28,56,163 हो गए हैं और अब तक 24,33,368 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब तक कोविड-19 से 54,898 मरीजों की मौत हो चुकी है और अभी 3,66,533 मरीजों का अस्पताल में उपचार चल रहा है.

और पढ़ें: दिल्ली सरकार का फैसला- नए सत्र में आठवीं कक्षा तक के छात्रों को बुलाने पर रोक लगाई

दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा 2000 के पार कर गया है. पिछले 24 घंटे में 2790 नए मामले सामने आए, जबकि 9 लोगों की मौत हुई है. इस साल में अब तक का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. राजधानी में 10 हज़ार से ज्यादा एक्टिव मामले हैं. यह 18 दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा एक्टिव केस है. वहीं, कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को आपात बैठक बुलाई है.

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के मामलों में तेजी बरकरार, 461 नए केस

जम्मू-कश्मीर में भी कोरोना के मामलों में तेजी बरकरार है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 461 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 4 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि 461 नए मामलों में से 100 जम्मू से जबकि 361 कश्मीर से आए हैं, नए मामलों के साथ कोरोना के कुल मामले 1,31,421 हो गए हैं. हालांकि, गुरुवार को 114 रिकवरी के साथ कुल रिकवरी 1,26,549 हो गई है. पिछले 24 घंटों में चार मौत के साथ मरने वालों की संख्या 1,998 हो गई. मामलों की सक्रिय संख्या 2,874 है, जिनमें से 724 जम्मू से जबकि 2,150 कश्मीर से हैं.

Railway covid-19 coronavirus Coronavirus Cases कोरोना केस रेलवे tejas express तेजस एक्सप्रेस
Advertisment
Advertisment