रामदास भ्रष्टाचार मामला: हाईकोर्ट ने आरोप तय करने संबंधी आदेश को खारिज किया

संप्रग एक सरकार के कार्यकाल में मई 2004 से अप्रैल 2009 तक केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री रहे रामदास का प्रतिनिधित्व वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल गुप्ता और अधिवक्ता प्रमोद कुमार दुबे ने किया.

author-image
nitu pandey
New Update
रामदास भ्रष्टाचार मामला: हाईकोर्ट ने आरोप तय करने संबंधी आदेश को खारिज किया

पूर्व केन्द्रीय मंत्री अंबुमणि रामदास (फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली उच्च न्यायालय ने एक निचली अदालत के उस फैसले को सोमवार को खारिज कर दिया जिसमें भ्रष्टाचार के दो मामलों में पूर्व केन्द्रीय मंत्री अंबुमणि रामदास और कई अन्य के खिलाफ आरोप तय करने के आदेश दिये गये थे. न्यायमूर्ति आई एस मेहता ने निचली अदालत के सात अक्टूबर, 2015 को दिये उस आदेश को खारिज कर दिया जिसमें आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी, धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी समेत विभिन्न कथित अपराधों और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के प्रावधानों के तहत रामदास और अन्य के खिलाफ आरोप तय करने के आदेश दिये गये थे.

संप्रग एक सरकार के कार्यकाल में मई 2004 से अप्रैल 2009 तक केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री रहे रामदास का प्रतिनिधित्व वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल गुप्ता और अधिवक्ता प्रमोद कुमार दुबे ने किया.

इसे भी पढ़ें:रेलवे का बड़ा फैसला, 55 साल से अधिक उम्र के कर्मचारियों की होगी छंटनी, जानें क्यों

उच्च न्यायालय ने मामले पर नये सिरे से सुनवाई करने के लिए उसे निचली अदालत के पास वापस भेज दिया. निचली अदालत में मामले को सुनवाई के लिए 19 अगस्त को सूचीबद्ध किया गया है.

भ्रष्टाचार के ये दो मामले एक निजी मेडिकल कॉलेज उत्तर प्रदेश के बरेली में स्थित रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आरएमसीएच), और इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज एवं अनुसंधान केन्द्र (आईएमसीएचआरसी) से संबंधित है. रामदास और अन्य आरोपियों पर आरोप इन कॉलेजों से जुड़े हैं.

Delhi High Court corruption case Ramdas
Advertisment
Advertisment
Advertisment