जीएसटी काउंसिल की 15वीं बैठक आज होने जा रही है। इस बैठक में टेक्सटाइल्स और बिस्किट समेत 6 कमोडिटी के टैक्स रेट पर अंतिम फैसला लिया जाना बाकी है। वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में 3 जून को होने वाली यह बैठक दिल्ली के विज्ञान भवन में होगी।
इससे पहले 18 और 19 मई को श्रीनगर में जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई थी। इस बैठक के दौरान 1200 से अधिक वस्तुओं और 500 से अधिक सेवाओं पर कर की दरों का निर्धारण किया गया था।
इस बैठक में बिस्किट, टेक्सटाइल, फुटवियर, बीड़ी, तेंदू पत्ता के साथ ही साथ कीमती धातुओं, मोती, कीमती और अर्द्ध-कीमती पत्थर, सिक्कों और इमीटेशन ज्वैलरी पर टैक्स रेट को टाल दिया गया था। काउंसिल की इस बैठक में इन वस्तुओं पर टैक्स की दरों का निर्धारण किया जा सकता है।
वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता वाली जीएसटी काउंसिल में राज्यों के वित्त मंत्री भी शामिल होंगे। शनिवार को होने वाली इस बैठक में जीएसटी के लागू होने के बाद फॉर्म के प्रारूप के लिए नियमों को भी मंजूरी दी जा सकती है। जानकारी के मुताबिक काउंसिल की इस बैठक में कुछ वस्तुओं के टैक्स रेट की समीक्षा भी की जा सकती है।
जीएसटी का विरोध, तमिलनाडु में होटल, रेस्तरां बंद
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau