Advertisment

देश को नेता नहीं नायक की जरूरत, मोहन भागवत ने कहा समाज बदले बगैर देश नहीं बदलता

author-image
Nihar Saxena
New Update
देश को नेता नहीं नायक की जरूरत, मोहन भागवत ने कहा समाज बदले बगैर देश नहीं बदलता

भोपाल में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का संबोधन.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने शनिवार को कहा कि भारत (India) केवल भूगोल का टुकड़ा नहीं है बल्कि यह एक स्वभाव का नाम है और यह भाव सदैव जीवित रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि देश को नेता नहीं नायक की आवश्यकता है. भागवत ने कहा, 'भारत एक पुरातन सभ्यता है. कोई यह समझने की भूल न करे की यह एक भगौलिक सीमा में बंधा हुआ है. भारत केवल भूगोल का टुकड़ा नहीं है, स्वभाव का नाम है और यह भाव सदैव जीवित रहेगा.'

यह भी पढ़ेंः Budget 2020: रक्षा बजट में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी, डिफेंस पेंशन बजट 1.33 करोड़ हुआ

नींव के पत्थर बनें
संघ की प्रचार शाखा विश्व संवाद केंद्र के प्रांत प्रचार प्रमुख ओम प्रकाश सिसोदिया ने शनिवार को जारी विज्ञप्ति में बताया कि संघ प्रमुख भागवत ने मध्यप्रदेश के गुना में में आयोजित आरएसएस के तीन दिवसीय युवा संकल्प शिविर को संबोधित करते हुए ये बातें कही. भागवत ने कहा, 'यदि आप राष्ट्र का उत्थान चाहते हैं तो आपको इसके लिए प्रयास भी करने होंगे. आज हर व्यक्ति सामने आकर नेता बनने का प्रयास करता है, यह ठीक नहीं है. कुछ लोग कभी सामने नहीं आते लेकिन वह नींव के पत्थर का काम करते हुए देश के हित में अपना जीवन लगा देते हैं. उनका नाम भी कोई नहीं जानता लेकिन उनके प्रयासों के कारण देश का नाम और ख्याति लगातार बढ़ रही है.'

यह भी पढ़ेंः Nirbhaya Case: दिल्ली हाईकोर्ट से सभी दोषियों को नोटिस जारी, संडे को HC में फिर होगी सुनवाई

समाज बदले बगैर देश नहीं बदलता
भागवत ने कहा, 'जब तक समाज नहीं बदलता देश का भविष्य नहीं बदल सकता. आज हम में स्वयं कुछ ना करते हुए, सब कुछ प्राप्ति की अपेक्षा करने की गलत आदत बन गई है.' विज्ञप्ति में शिविर की जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले इस शिविर में मध्यप्रदेश के 16 जिलों से आए युवा विभिन्न विषयों पर आयोजित चिंतन सत्रों में भाग ले रहे हैं. शिविर में युवाओं के लिये सांस्कृतिक एवं शारीरिक गतिविधियां भी की जा रही हैं. शिविर में मध्यप्रदेश में संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी भी शामिल हुए हैं.

HIGHLIGHTS

  • भारत भूगोल का टुकड़ा नहीं,बल्कि एक स्वभाव का नाम है.
  • देश को आज नेता नहीं नायक की आवश्यकता है.
  • जब तक समाज नहीं बदलता देश का भविष्य नहीं बदल सकता.
INDIA Mohan Bhagwat RSS Hero Leader country
Advertisment
Advertisment
Advertisment