Delhi-NCR समेत देशभर में अगले साल से सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक

एक जनवरी 2022 से देशभर में सिंगल यूज प्लास्टिक (Plastic) पर प्रतिबंध लगने जा रहा है. यही नहीं 120 माइक्रोन तक की मोटाई वाले प्लास्टिक बैग और 240 माइक्रोन तक की मोटाई वाले गैर बुने हुए बैग का इस्तेमाल भी बंद हो जाएगा.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Single Use Plastic

सैकड़ों साल तक नष्ट नहीं होता है प्लास्टिक कचरा.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

एक जनवरी 2022 से देशभर में सिंगल यूज प्लास्टिक (Plastic) पर प्रतिबंध लगने जा रहा है. यही नहीं 120 माइक्रोन तक की मोटाई वाले प्लास्टिक बैग और 240 माइक्रोन तक की मोटाई वाले गैर बुने हुए बैग का इस्तेमाल भी बंद हो जाएगा. केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने प्लास्टिक कचरे के दुष्प्रभावों को ध्यान में रखते हुए इस संबंध में अधिसूचना का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. यह ड्राफ्ट 60 दिनों के लिए जनता की आपत्तियों एवं सुझाव के लिए पब्लिक डोमेन में डाला गया है. इसके बाद इसका गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि गत फरवरी में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने प्लास्टिक के इस्तेमाल को सीमित करने के मद्देनजर बैठक रखी थी.

डीपीसीसी समेत दिल्ली पार्क-गार्डन समिति को आदेश जारी
इस बैठक में ही तय हो गया था कि माइक्रो प्लास्टिक यानी सिंगल यूज प्लास्टिक से बने आइटमों का इस्तेमाल जनवरी 2022 तक पूर्णतया बंद कर दिया जाए. इससे पूर्व 50 माइक्रोन तक के प्लास्टिक बैग और आइटमों पर ही प्रतिबंध लगाने का नियम था. देशभर में समान रूप से लागू होने वाले इन नए नियमों को प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन (संशोधन) नियम, 2021 कहा जाएगा. दिल्ली में पर्यावरण विभाग के विशेष सचिव के एस जयचंद्रन ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध को लेकर दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) व दिल्ली पार्क एंड गार्डन सोसायटी को आदेश भी जारी कर दिया है.

यह भी पढ़ेंः श्रीलंका भी लगाएगा बुर्के पर प्रतिबंध, 1 हजार से अधिक इस्लामिक स्कूलों को करेगा बंद

सालाना निकलता है 16 लाख टन प्लास्टिक कचरा
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की एक सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में सालाना करीब 16 लाख टन प्लास्टिक कचरा उत्पन्न होता है, जबकि दिल्ली में यह आंकड़ा लगभग 800 टन सालाना है. माइक्रोन तक की मोटाई वाले प्लास्टिक बैग और 240 माइक्रोन तक की मोटाई वाले गैर बुने हुए बैग का इस्तेमाल भी बंद हो जाएगा. इसके अलावा डिस्पोजेबल क्रॉकरी, पीने के पानी वाले पैक्ड गिलास, थर्मोकोल और प्लास्टिक से बने सभी सजावटी आइटम, प्लास्टिक की थैलियां, 50 मिलीमीटर या 50 ग्राम सामान वाले प्लास्टिक पाउच, गुब्बारे, झंडे, टेट्रा पैक वाले पाइप, पैकिंग के काम आने वाली प्लास्टिक शीट, 500 मिलीमीटर तक के तरल पदार्थों वाली हल्की प्लास्टिक की बोतलें इत्यादि.

यह भी पढ़ेंः एंटीलिया के बाहर विस्फोटक लदी कार केस में इनकाउंटर स्पेशलिस्ट गिरफ्तार

सैकड़ों साल खत्म नहीं होता प्लास्टिक कचरा
पर्यावरण विशेषज्ञों के मुताबिक न सड़ने वाला प्लास्टिक भूजल को प्रदूषित कर रहा है. प्लास्टिक की बोतलें और डिस्पोजेबल प्लास्टिक से बने उत्पाद 450 साल तक भी खत्म नहीं होते. प्लास्टिक के ढक्कन चार सौ साल और मछली पकड़ने वाले प्लास्टिक के जाल को तो पूर्णतया खत्म होने में 650 साल तक लग जाते हैं. दूसरे प्लास्टिक से दुधारू जानवर भी प्लास्टिक खाने से बीमार पड़ रहे है. इस तरह से देखें तो प्लास्टिक पर रोक से पर्यावरण का तो बचाव होगा ही, साथ ही दुधारू जानवरों की सेहत भी स्वस्थ रहेगी. 

HIGHLIGHTS

  • अगले साल से सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध
  • सिंगल यूज प्लास्टिक आइटमों का इस्तेमाल बंद
  • सालाना करीब 16 लाख टन प्लास्टिक कचरा
PM Narendra Modi pmo पीएमओ Delhi NCR पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली एनसीआर ban Plastic प्लास्टिक प्रतिबंध Disposable Items Countrywide Single Use सिंगल यूज डिसपोजेबल आइटम्स
Advertisment
Advertisment
Advertisment