दिल्ली में धीमी पड़ी कोरोना वायरस की रफ्तार, जानिए 24 घंटे में कितने केस हुए दर्ज

दिल्ली की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 228 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 12 मरीजों की मौत हो गई है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Coronavirus

Coronavirus ( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

Advertisment

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर भारी तबाही मचा चुकी है. हालांकि अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के अधिकांश राज्यों में कोरोना केसों में कमी देखने को मिल रही है. यही वजह है कि कुछ जगहों को छोड़कर अधिकांश राज्यों में कोरोना पाबंदिया लगभग हटा ली गई हैं. दिल्ली की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 228 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 12 मरीजों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 3 अप्रैल के बाद 1 दिन में सबसे कम मौत रिपोर्ट हुई हैं. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मामले 3078 हैं जो, 18 मार्च के बाद सबसे कम है.

यह भी पढ़ें : बिहार: लोजपा में टूट....किसने तैयार किया कथानक और किसने लिखी पटकथा?

दिल्ली में कोरोना के मौजूदा हालातों पर एक नजर-

  • रिकवरी रेट- 98.04%
  • एक्टिव मरीज़- 0.21%
  • डेथ रेट- 1.74%
  • पॉजिटिविटी रेट- 0.32%
  • पिछले 24 घंटे में नए मामले- 228
  • अब तक कुल मामले- 14,31,498
  • पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 364
  • अब तक कुल ठीक हुए मरीज- 14,03,569
  • पिछले 24 घंटे में हुई मौत- 12
  • अब तक हुई कुल मौत- 24,851
  • एक्टिव मामले- 3078
  • पिछले 24 घंटों में हुए टेस्ट- 71,291
  • अब तक हुए कुल टेस्ट- 2,03,94,401

यह भी पढ़ें : कृषि मंत्री तोमर से मिले उत्तराखंड के CM रावत, राज्य के विकास के लिए उठाई ये मांग

पिछले 24 घंटों में वायरस के कारण 2,726 मौतें

आपको बता दें कि भारत में कोविड-19 के मामलों में गिरावट जारी है, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में मंगलवार को 60,461 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए, जो कि 29 मार्च के बाद से सबसे कम हैं, पिछले 24 घंटों में वायरस के कारण 2,726 मौतें हुई हैं, यह लगातार आठवां दिन है, जब भारत में एक लाख से कम कोविड मामले सामने आए हैं, 14 जून को भारत में 70,421 कोरोना मामले दर्ज किए गए थे, भारत में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या अब 2,95,70,871 है। यहां सक्रिय मामले 10 लाख से नीचे आ गए हैं। देश में वर्तमान में 9,13,378 सक्रिय मामले हैं और अब तक संक्रमण के कारण 3,77,031 मौतें हुई हैं,

 24 घंटों में कुल 1,17,525 लोगों को छुट्टी दी गई

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 1,17,525 लोगों को छुट्टी दी गई है, जिसके बाद अब तक अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले लोगों की कुल संख्या 2,82,80,472 तक पहुंच गई है, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 25,90,44,072 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें पिछले 24 घंटों में 39,27,154 लोगों को टीका लगाया गया है, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, कोविड-19 के लिए 14 जून तक 38,13,75,984 नमूनों का परीक्षण किया गया है, इनमें से 17,51,358 नमूनों की सोमवार को जांच की गई थी.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 228 नए मामले सामने आए 
  • देश में मंगलवार को 60,461 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए
  • भारत में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या अब 2,95,70,871 है
coronavirus coronavirus case update coronavirus in delhi Coronavirus 2.0
Advertisment
Advertisment
Advertisment