दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 59 नए मामले, हफ्ते में चौथी बार 100 से कम केस

दिल्ली की बात करें तो बीते एक दिन में कोरोना के 59 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस साल किसी भी एक दिन में कोरोना का सबसे कम आंकड़ा बताया गया है. 

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Coronavirus

Coronavirus( Photo Credit : news nation)

Advertisment

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड के 46,148 नए मामले सामने आए हैं और 979 लोगों की मौत हुई है. ढाई महीने में यह पहली बार है कि मरने वालों की संख्या 1,000 से कम आई है और पिछले दो महीनों में लगातार 11वां दिन है जब संख्या 2,000 से कम रहा है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो बीते एक दिन में कोरोना के 59 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस साल किसी भी एक दिन में कोरोना का सबसे कम आंकड़ा बताया गया है. 

यह भी पढ़ें : लश्कर कमांडर नदीम अबरार गिरफ्तार, कई हत्याओं में था शामिल

  • 24 घंटे में 2 मरीजों की मौत, कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 24,967
    (21 मार्च के बाद एक दिन में सबसे कम मौत 21 मार्च को हुई थी 1 मरीज की मौत)
  • 1553 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या
    (2 मार्च के बाद सबसे कम, 2 मार्च को 1543 थी संख्या)
  • होम आइसोलेशन में 467 मरीज
  • सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार दूसरे दिन 0.1 फीसदी
  • रिकवरी दर बढ़कर 98.15 फीसदी हुई, अब तक की सबसे बड़ी दर
  • 24 घंटे में सामने आए 59 केस, कुल आंकड़ा 14,33,993
  • 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 72 मरीज, कुल आंकड़ा 14,07,473
  • 24 घंटे में हुए 58,895 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,13,36,772
    (RTPCR टेस्ट 47,407 एंटीजन 11,488)
  • यह भी पढ़ें : कैप्टन Vs केजरीवाल: वो प्रेस कॉन्फ्रेंस करे, हम भोजन की व्यवस्था कर देंगे

भारत में पिछले बुधवार को तीन करोड़ से अधिक कोविड मामलों को पार करने के साथ ही कुल संख्या बढ़कर 3,02,79,331 हो गई है. भारत अमेरिका के बाद कोविड के तीन करोड़ से अधिक मामले दर्ज करने वाला दूसरा देश बन गया है. देश में पिछले 50 दिनों में एक करोड़ नये मामले सामने आये हैं. यह लगातार 21वां दिन भी है जब भारत में एक लाख से कम नए कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं. 23 मार्च को, भारत में 47,262 मामले दर्ज किए गए थे जबकि 22 जून को भारत में 42,640 मामले दर्ज किए गए थे। सक्रिय मामले अब 6 लाख से नीचे आ गए हैं. देश में वर्तमान में 5,72,994 सक्रिय मामले हैं और अब तक 3,96,730 मौतें हुई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 58,578 लोगों को छुट्टी दी गई है, जिससे अब तक कुल 2,93,09,607 डिस्चार्ज हो चुके हैं.

HIGHLIGHTS

  • भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड के 46,148 नए मामले सामने आए
  • दिल्ली में बीते एक दिन में कोरोना के 59 नए मामले दर्ज किए गए हैं
  • 24 घंटे में 2 मरीजों की मौत, कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 24,967
covid-19 COVID Crisis
Advertisment
Advertisment
Advertisment