भीड़-भाड़ वाली जगहों पर कोविड-19 से बचाव के लिये शारीरिक दूरी बनाये रखना लोगों के लिये अक्सर बेहद मुश्किल हो जाता है. लेकिन इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में इस समस्या के समाधान के तौर पर तकनीकी नवाचार शुरू किया गया है. इंदौर लोकसभा क्षेत्र के सांसद शंकर लालवानी ने स्थानीय हवाई अड्डा परिसर में बुधवार को ऐसी "स्मार्ट" मशीन का उद्घाटन किया जो यात्रियों द्वारा एक मीटर की शारीरिक दूरी नहीं रखे जाने पर अलार्म बजाकर उन्हें सचेत कर देती है. इसके साथ ही इस मशीन से हिन्दी और अंग्रेजी में सन्देश बज उठता है-"दूर रहिये, सुरक्षित रहिये-कीप डिस्टेंस, स्टे सेफ."
यह भी पढ़ें- FATF की ग्रे लिस्ट में ही रहेगा पाकिस्तान, टेरर फंडिंग पर करे कार्रवाई
लालवानी ने इस मौके पर कहा कि यह मशीन हवाई अड्डा परिसर में यात्रियों को कोविड-19 के खिलाफ जागरूक करते हुए इस महामारी का संक्रमण रोकने में मददगार साबित हो सकती है. हवाई अड्डे की निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि एक निजी कम्पनी की विकसित यह मशीन कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) तकनीक पर आधारित सेंसरों से लैस है.
यह भी पढ़ें- राम माधव बोले- भारत में युद्धोन्माद नहीं, आत्म सम्मान के साथ शांति चाहते हैं, क्योंकि...
उन्होंने बताया कि फिलहाल इस मशीन को हवाई अड्डे के प्रस्थान द्वार पर प्रायोगिक रूप से लगाया गया है. यह वह जगह है जहां यात्रियों को हवाई अड्डे के मुख्य भवन में प्रवेश से पहले सुरक्षा जांच के लिये कतार में खड़े होना पड़ता है. सान्याल ने बताया कि हवाई अड्डे के आगमन द्वार पर भी इस मशीन का इस्तेमाल जल्द ही शुरू किया जायेगा. इस जगह पर उन यात्रियों का इंतजार उनके रिश्तेदार, परिचित और टैक्सी ड्रायवर करते हैं जो विमान से उतरने के बाद हवाई अड्डे से बाहर निकलते हैं.
Source : News Nation Bureau