Advertisment

Covid 19 : त्‍योहारों को लेकर अलर्ट, भीड़ से बचने और मास्‍क ना उतारने की अपील

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आ रहे हैं, हम सभी से भीड़ से बचने, शारीरिक दूरी बनाए रखने और फेस मास्क का उपयोग करने की अपील करते हैं.

author-image
Vijay Shankar
एडिट
New Update
Dr  Balram Bhargava

Dr Balram Bhargava ( Photo Credit : ANI)

Advertisment

स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 को देखते हुए त्योहारी सीजन में मास्क नहीं उतारने को लेकर नसीहत दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आ रहे हैं, हम सभी से भीड़ से बचने, शारीरिक दूरी बनाए रखने और फेस मास्क का उपयोग करने की अपील करते हैं. उन्होंने कहा कि COVID-19 को ध्यान में रखते हुए त्योहार मनाएं. उन्होंने कहा कि भारत में 18 जिले ऐसे हैं जहां हर सप्ताह 5 से 10 प्रतिशत कोविड-19 के पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आ रहे हैं. इस बीच दिल्ली में 24 घंटों में 47 नए केस सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें : कोरोना फ्री की रेस में अब बिहार सबसे आगे

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि केरल में मामलों की संख्या भले ही घट रही है, लेकिन यह अभी भी देश में कुल मामलों की तुलना में यहां काफी अधिक केस है. हालांकि देश भर में सक्रिय मामलों की संख्या कम हो रही है और स्वस्थ होने की दर भी लगातार बढ़ रही है. वर्तमान में देश में ठीक होने की दर लगभग 98 प्रतिशत है. 

केरल में सबसे अधिक सक्रिय मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि केरल में सबसे अधिक सक्रिय मामले हैं. यहां फिलहाल 1 लाख 44 हजार मामले हैं जो देश के कुल सक्रिय मामलों का 52 प्रतिशत है. वहीं महाराष्ट्र में 40,000, तमिलनाडु में 17,000, मिजोरम में 16,800, कर्नाटक में 12,000 और आंध्र प्रदेश में 11,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं. आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि, आगामी त्योहारों के मौसम में गैर-जरूरी यात्रा से बचना और उत्सव मनाना समझदारी होगी, कम से कम इस साल जरूर एहितियात बरतनी चाहिए. डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि डेंगू का टीका एक महत्वपूर्ण एजेंडा है. कुछ डेंगू स्ट्रेन हैं जिन्हें भारत में कुछ कंपनियों को लाइसेंस दिया गया है. इनमें से कई कंपनियों ने विदेश में अपना पहला चरण परीक्षण किया है. हम और कठोर परीक्षण करने की योजना बना रहे हैं. 

आंध्र में पिछले 24 घंटों में 1010 नए मामले
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 1010 नए COVID-19 के मामले सामने आए हैं और 1149 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं 13 लोगों की मौत हुई है. कुल 20,50,324 मामलों में से 20,24,645 लोग रिकवर हो चुके हैं जबकि मरने वालों की संख्या 14,176 है, वहीं सक्रिय मामले 11,503 है. 


दिल्ली में 24 घंटों में 47 नए केस

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में  COVID-19 के 47 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 39 लोग ठीक हुए और कोई मौतें नहीं हुई है. दिल्ली में कुल मामले 14,38,868
मामलों में 14,13,381 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि मरने वालों की संख्या 25,087 है. दिल्ली में फिलहाल सक्रिय मामले 400 है. 


कोवैक्सिन के लिए WHO को सारे आंकड़े दिए गए
डॉ. भार्गव ने कोवैक्सिन पर कहा है कि WHO की ओर से जिस पर क्लीयरेंस दी गई है, उसके सारे आंकड़े दे दिए गए हैं, फिलहाल डेटा को पूरी तरह से देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूरी व्यस्क आबादी को देखते हुए दोनों खुराक जरूरी है. फिलहाल बूस्टर डोज की बात उचित नहीं है. 

अक्टूबर महीने में 27 से 28 करोड़ उपलब्ध होंगे
सूत्रों के अनुसार, अक्टूबर महीने में भारत के पास कुल 27-28 करोड़ वैक्सीन डोज उपलब्ध रहेंगे. इसमें बायोलॉजिकल ई और जाइडस कैडिला के टीके शामिल नहीं हैं.

HIGHLIGHTS

  • शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की
  • थोड़ी सी लापरवाही से हो सकता है कोरोना विस्फोट
  • दिल्ली में 24 घंटों में 47 नए केस सामने आए

 

covid-19 कोविड-19 Festival Mask Alert मास्क अपील अलर्ट त्योहार appeal
Advertisment
Advertisment