Advertisment

Lock Down 2.0: COVID-19 मरीजों की संख्या 11 हजार के पार पहुंची : स्वास्थ्य मंत्रालय

लॉक डाउन (Lock Down) 2.0 के पहले दिन देश में कुल कोरोनावायरस (Corona Virus) से संक्रमित मरीजों की संख्या 11 हजार के पार पहुंच गयी है. देश में अब तक कुल 377 लोग इस वायरस के संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं 1300 से भी ज्यादा ऐसे लोग हैं जिन्होंने इस महामारी के वायरस को शिकस्त दे दी

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
Love Aggrawal

लव अग्रवाल( Photo Credit : ट्विटर)

Advertisment

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि लॉक डाउन (Lock Down) 2.0 के पहले दिन देश में कुल कोरोनावायरस (Corona Virus) से संक्रमित मरीजों की संख्या 11 हजार के पार पहुंच गयी है. देश में अब तक कुल 377 लोग इस वायरस के संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं 1300 से भी ज्यादा ऐसे लोग हैं जिन्होंने इस महामारी के वायरस को शिकस्त दे दी है. ये लोग ठीक होकर देकर अपने घरों को वापस लौटे हैं. 

बुधवार को कोविड -19 (COVID-19) को लेकर राज्यों को पहली गाइडलाइन जारी की गई है. इसके अलावा राज्यों के चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी के साथ कोविड-19 को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आगे बताया कि देश में कोविड-19 को लेकर कंटेनमेंट जोन के लिए स्पेशल टीमें बनाई गई हैं. उन्होंने आगे कहा कि देश में जिन राज्यों के जितने जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के ज्यादा मामले हैं या फिर संदिग्ध हैं उन जिलों को हॉटस्पॉट, नॉन हॉटस्पॉट और ग्रीन जोन में बांटे जाने की बात चल रही हैं.

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान : उलेमा ने रमजान में सामूहिक नमाज पर रोक नहीं लगाने की चेतावनी दी

देश में रोज बढ़ रही है कोविड-19 के मरीजों की संख्या
पूरी दुनिया में कोविड-19 वायरस का कहर जारी है. भारत भी इससे अछूता नहीं रह गया है. देश में हर रोज कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. मौजूदा समय में देश के 11 हजार से भी ज्यादा लोग कोरोना वायरस नाम महामारी के चंगुल में फंस चुके हैं. जबकि 377 लोगों को इस महामारी ने अपना शिकार बना लिया है. वहीं 1306 लोगों ने इस महामारी को शिकस्त देकर अपने घरों को वापसी की है. इस बीच मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन के दौरान इस लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए आगे बढ़ा दिया है. 

यह भी पढ़ें-Coronavirus Lockdown Part 2- बैंक और बीमा को लेकर जारी हुए नए नियम, पढ़ें पूरी खबर

अमेरिका में 6 लाख के पार पहुंचा कोविड-19 के मरीजों का आंकड़ा
अमेरिका में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या का आंकड़ा 6 लाख के पार चला गया है, जबकि महामारी के चलते अब तक 25 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएएसई) ने इस बात की जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग की ओर से जारी किए नवीनतम आंकड़ों के हवाले से कहा, "देश में स्थानीय समयानुसार मंगलवार शाम 6.50 बजे (2250जीएमटी) तक कोविड-19 से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 6,02,989 रही, जबकि महामारी के चलते 25,575 लोगों की मौत हो चुकी है."

covid-19 corona-virus Health Ministry Lock Down-2 Lav Aggrawal
Advertisment
Advertisment
Advertisment