कोरोनावायरस (Corona Virus) ने अपने खौफ से पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है. अमेरिका, इटली और ब्रिटेन जैसे देश भी इस महामारी के सामने घुटने टेकते हुए दिखाई दिए हैं. वहीं भारत अभी भी कोविड -19 (COVID-19) महामारी के खिलाफ मजबूती से लड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lov Aggrawal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1409 नए मामले आए हैं. इसके साथ ही अब देश में कुल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 21 हजार के पार जा पहुंची है.
In last 24 hours 1409 positive cases have been reported, which takes our total confirmed cases to 21,393: Lav Agarwal, Joint Secretary, Health Ministry #COVID19 pic.twitter.com/TVCj5RxGgw
— ANI (@ANI) April 23, 2020
गुरुवार को उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 21 हजार 393 तक जा पहुंची है. उन्होंने आगे बताया कि इस महामारी ने अब तक देश के 681 लोगों को अपना शिकार बनाया है. जबकि 4 हजार 248 लोगों ने कोविड -19 महामारी को शिकस्त देते हुए अपने घरों को वापसी की है. बीते 28 दिनों में करीब 12 जिले ऐसे रहे हैं जहां कोरोना का कोई फ्रेश केस सामने नहीं आया है. इसके अलावा बीते 14 दिनों में 23 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 78 जिले ऐसे रहे हैं जहां कोरोना का कोई फ्रेश केस सामने नहीं आया है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली- NCR में 3 मई तक नहीं खुलेंगे शराब के ठेके, लॉकडाउन तोड़ा तो होगी कड़ी कार्रवाई
On March 23 we've done 14,915 tests across the country&on April 22 we have done more than 5 lakh tests. If a rough calculation is done it is about 33 times in 30 days.This is not enough&we need to ramp testing in this country:CK Mishra,Environment Secy&Chairman,Empowered Group-2 pic.twitter.com/fJBKeCdBSE
— ANI (@ANI) April 23, 2020
यह भी पढ़ें-आखिर इस 9 महीने के बच्चे ने महज 6 दिनों में कैसे दे दी COVID-19 वायरस को शिकस्त, पढ़ें पूरी खबर
दुनिया के अन्य देशों की तुलना में हम बेहतरः सीके मिश्रा
वहीं पर्यावरण मंत्रालय के सचिव सीके मिश्रा ने मीडिया को ब्रीफ करते हुए बताया कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए अब हमें नई रणनीति पर विचार करना होगा. क्योंकि मौजूदा समय कोविड-19 लगातार हमारे सामने एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है. इस समय हमारा मूल मंत्र है कि जिंदगी कैसे बचाएं. हमने पिछले महीने की 23 तारीख को कोरोना वायरस संक्रमण के 14915 टेस्ट किए थे और 22 अप्रैल तक 4 लाख से ज्यादा टेस्ट कर चुके हैं, लेकिन अभी ये काफी नहीं है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए हम लगातार टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं. कोरोना वायरस से जंग के खिलाफ टेस्टिंग ही एक अहम हथियार है. हम आज भी एक महीने के पहले की स्थिति में हैं और हालात बिगड़े नहीं हैं. अभी तक बाकी देशों की तुलना में हम बेहतर कर रहे हैं.
गृहमंत्रालय ने कुछ जरूरी सेवाओं को दी छूट
लॉकडाउन के दौरान गृहमंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में अर्थव्यवस्था की गतिविधियों को बनाए रखने के लिए कृषि कार्यों को अनुमति दे दी गई है. इसके अलावा प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज की दुकानों को भी एमएचए ने छूट दी है. वहीं शहरों में दूध और ब्रेड की फैक्ट्रियों को भी छूट दी गई है. दाल और आटा चक्कियों के अलावा किताब-कॉपी और इलेक्ट्रिक उपकरणों की दुकानों को भी छूट दी गई है.
Source : News Nation Bureau