कोरोनावायरस (Corona Virus) ने पूरी दुनिया में तांडव मचा रखा है अभी तक इस महामारी का कोई इलाज नहीं मिला है. भारत में कोरोनावायरस (Corona Virus) के चलते मार्च से ही लॉकडाउन (Lock Down) चल रहा है. आज देशभर में लॉकडाउन (Lock Down) का चौथा चरण खत्म हो रहा है. एक जून से अनलॉक-1 शुरू हो रहा है, इसके अंतर्गत देश में तमाम प्रतिबंधों पर ढील दी जा रही है. केंद्र सरकार ने शनिवार की शाम को ही अनलॉक 1.0 को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए थे. अब कल यानि कि एक जून से देशवासियों के जीवन में बहुत कुछ परिवर्तन होने जा रहा है. इन परिवर्तनों में आपके गैस सिलिंडर से लेकर हवाई जहाज की यात्रा तक के परिवर्तन शामिल हैं. आइए आपको क्रमानुशार आपके जीवन में एक जून से होने वाले परिवर्तनों के बारे में बताते हैं.
देश में पहली बार शुरू होगा वन नेशन-वन कार्ड
एक जून को भारत की नरेंद्र मोदी सरकार पूरे देश में एक राशन कार्ड लागू करने जा रही है. इसके मुताबिक आप देश के किसी भी हिस्से में हों आप अपने एक ही राशन कार्ड से पूरे देश में राशन खरीद सकते हैं. यह कार्ड पूरे देश में कहीं भी लागू होगा. एक जून से सरकार ने देशवासियों को इस सुविधा का लाभ देने के लिए एक जून से पूरे देश में वन नेशन-वन कार्ड की योजना पूरी तरह से लागू हो जाएगी. फिलहाल ये स्कीम 20 राज्यों में शुरू होगी. इस स्कीम का ये फायदा कि राशन कार्ड किसी भी राज्य में बना हो, उसका राशन खरीदने के लिए उपयोग दूसरे राज्य में भी हो सकता है. इससे गरीबों और मध्यमवर्ग के लोगों को बहुत फायदा पहुंचेगा.
यह भी पढ़ें-Weather Forecast Today: दिल्ली-NCR में तेज हवाओं के साथ बारिश, मौसम हुआ सुहावना
कल से रेलवे पटरी पर दौड़ेंगी 200 ट्रेनें
कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन की वजह से भारत सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए भारतीय रेलवे को 60 दिनों के लिए रोक दिया था. आपको बता दें कि भारत के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ था कि भारतीय रेल को रोका गया हो. फिलहाल भारतीय रेलवे अभी श्रमिक और स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है. एक जून से रेल मंत्रालय ने 200 ट्रेनों को चलाने की घोषणा कर दी है. इन रेलगाड़ियों में आरक्षण भी शुरू कर दिया गया है. वहीं रेलवे कुछ चुनिंदा स्टेशनों पर अपने टिकट काउंटर भी खोलने जा रहा है. अगर आप किसी शहर में फंस गए हैं तो फिर इन ट्रेनों के जरिए अपने घर के लिए निकल सकते हैं. आपको बता दें कि एक जून से चलाई जाने वाली ये सभी ट्रेनें अपने समय सारणी के मुताबिक ही चलेंगी.
यह भी पढ़ें-चाइनीज एप टिकटॉक के विरोध में उतरे योगगुरु बाबा रामदेव, कही ये बड़ी बात
उत्तर प्रदेश रोडवेज चलाएगी बसें
एक जून से उत्तर प्रदेश सरकार अपने राज्य में रोडवेज बसें चलाने जा रहा है. राज्य सरकार ने एक जून से बसें चलाने का ऐलान कर दिया है. सभी बसों को सैनेटाइज कर दिया गया है और उनकी फिटनेस सर्टिफिकेट मंगवा लिए गए हैं. साथ ही जो बसें अनफिट हों उन्हें भी फिट करने के आदेश दिए गए हैं. कोविड-19 के चलते सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन का पालन बस अड्डे प्रभारी से लेकर के ड्राइवर-कंडक्टर को करना होगा. बस में क्षमता से आधी सवारी बैठेंगी और सबको मास्क और आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा. बस में बैठने से पहले हाथों को सैनेटाइज करना भी जरूरी होगा.
यह भी पढ़ें-Corona Crisis: रेल भवन में एक और रेल कर्मी COVID-19 पॉज़िटिव पाया गया, दूसरी मंजिल सील की गई
GoAir शुरू करेगा उड़ानें
देश में सस्ते किराए पर हवाई यात्रा करवाने वाली लो बजट एयरलाइन कंपनी गो एयर भी एक जून से अपनी उड़ानों को शुरू करने जा रही है. हालांकि देश की अन्य विमानन कंपनियां 25 मई से इसकी शुरुआत कर चुकी हैं लेकिन गोएयर ने इसके लिए एक जून का ऐलान पहले ही कर दिया था. आपको बता दें कि इस दौरान हवाई यात्रियों को उड़ान में कई सारे नए नियमों का पालन करना पड़ेगा.
बदल जाएंगे गैस सिलिंडर के दाम
तेल कंपनियां हर माह की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं. ऐसे में इस बार भी यह बदलाव होगा. कच्चा तेल फिलहाल 32 डॉलर प्रति बैरल के करीब है. हालांकि लॉकडाउन के चलते कई राज्य सरकारें पहले ही पेट्रोल-डीजल पर वैट को बढ़ा चुकी हैं. वहीं कुछ राज्य 1 जून से ही वैट बढ़ाने जा रहे हैं. हो सकता है कि इस बार गैस सिलेंडर की कीमत कम हो जाए, लेकिन वैट बढ़ने से आपको ज्यादा कीमत अदा करनी पड़े.