भारत में कोविड-19 से मृत्यु की दर 1.52 प्रतिशत, 22 मार्च से सबसे कम :स्वास्थ्य मंत्रालय

भारत में प्रति दस लाख आबादी में कोविड-19 से मृत्यु के 81 मामले सामने आ रहे हैं और इस तरह भारत दुनिया में सबसे कम मृत्यु दर वाले देशों में शामिल है. भारत में चार अक्टूबर से रोजाना संक्रमण से मौत के मामले 1,000 से कम दर्ज किए गए हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
corona virus

कोरोना वायरस( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारत में प्रति दस लाख आबादी में कोविड-19 से मृत्यु के 81 मामले सामने आ रहे हैं और इस तरह भारत दुनिया में सबसे कम मृत्यु दर वाले देशों में शामिल है. भारत में चार अक्टूबर से रोजाना संक्रमण से मौत के मामले 1,000 से कम दर्ज किये गये हैं, वहीं शुक्रवार को मृत्यु दर 1.52 प्रतिशत रही जो 22 मार्च के बाद से सबसे कम है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. उसने बताया कि देश के 22 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से इन परिणामों को प्राप्त करने में मदद मिली है जिन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया है और इनमें से कुछ में प्रति दस लाख आबादी पर मौत के मामले राष्ट्रीय औसत से भी कम आ रहे हैं.

मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 से मृत्यु की दर लगातार कम हो रही है. मौजूदा आंकड़ा 1.52 प्रतिशत है जो 22 मार्च के बाद से सबसे कम है. देश के 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में प्रति दस लाख आबादी पर मृत्यु के मामले राष्ट्रीय औसत से अधिक हैं. इनमें पुडुचेरी (403), महाराष्ट्र (335), गोवा (331), दिल्ली (317), कर्नाटक (152), तमिलनाडु (135) और पंजाब (131) शामिल हैं.

मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 प्रबंधन और प्रतिक्रिया नीति के तहत केंद्र ने न केवल रोग के प्रकोप को नियंत्रित करने पर ध्यान दिया है, बल्कि गंभीर रोगियों को गुणवत्तापरक देखभाल और उपचार प्रदान करके मृत्यु के मामलों को रोकने और जीवन बचाने पर भी ध्यान केंद्रित किया है. उसने कहा कि केंद्र, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के समन्वित परिणामों से देश भर में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने में मदद मिली है. भारत में शुक्रवार को भी संक्रमण के नये मामलों की तुलना में अधिक रोगियों के स्वस्थ होने की प्रवृत्ति कायम रही. पिछले 24 घंटे में 70,338 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि इस अवधि में कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों की संख्या 63,371 रही.

देशभर में अब तक 64,53,779 रोगी संक्रमण से उबर चुके हैं और इस समय देशभर में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 56,49,251 है. मंत्रालय ने कहा कि इस समय इलाज करा रहे रोगियों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का महज 10.92 प्रतिशत है. मंत्रालय ने कहा कि स्वस्थ हुए रोगियों के नये मामलों में 78 प्रतिशत मामले केवल 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पाए गए हैं. महाराष्ट्र इस मामले में सबसे ऊपर है जहां एक दिन में 13 हजार से अधिक संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं.

Source : Bhasha

corona-virus Corona virus in india Health Ministry corona infected COVID-19 DEATH
Advertisment
Advertisment
Advertisment