कोविड-19 से मुंबई में बुरा हाल, चीन से ज्यादा मौतें और मामले हुए दर्ज

देश में कोविड-19 से जुड़े आंकड़े हर दिन नए और गंभीर रिकॉर्ड बना रहे हैं. अब ये नया रिकॉर्ड मुंबई का है, जिसने कोविड-19 मामलों और मौतों की संख्या में चीन को भी पीछे छोड़ दिया है, जहां ये घातक वायरस पैदा हुआ था.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
Corona

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

देश में कोविड-19 से जुड़े आंकड़े हर दिन नए और गंभीर रिकॉर्ड बना रहे हैं. अब ये नया रिकॉर्ड मुंबई का है, जिसने कोविड-19 मामलों और मौतों की संख्या में चीन को भी पीछे छोड़ दिया है, जहां ये घातक वायरस पैदा हुआ था. देश की व्यावसायिक राजधानी मुंबई में अब तक कोविड-19 से 4,938 मौतें हो चुकी हैं और 85,724 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि चीन में यह आंकड़े क्रमश: 4,634 और 83,565 हैं.

यह भी पढ़ें- विकास दुबे के सहयोगियों के PHOTO VIRAL, पुलिस ने 15 वांछितों के नाम और फोटो बना पोस्टर किए जारी 

चीन में नए मामले एक अंक में आ रहे हैं, जो कि केवल धारावी में दर्ज हो रहे नए मामलों से भी कम हैं. मुंबई शहर में 1 जुलाई से हर दिन 1,100 से अधिक नए मामले दर्ज हो रहे हैं.

इतना ही नहीं महाराष्ट्र ने 2,11,987 मामलों के साथ तुर्की (2,05,758) को भी पीछे छोड़ दिया है, जो कोरोना मामलों की संख्या में दुनिया में 14 वें स्थान पर है. इससे पहले 4 जून को महाराष्ट्र ने जर्मनी (1,98,064) और दक्षिण अफ्रीका (2,05,721) को पीछे किया था, जो कि वर्तमान में वैश्विक स्तर पर क्रमश: 16 और 15 वें स्थान पर हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, अब सीएम आवास में हुआ दाखिल

ताजा अपडेट के मुताबिक महाराष्ट्र में अब तक 9,026 मौतें और 2,11,987 मामले दर्ज हुए हैं. इनमें से 87,681 सक्रिय मामले हैं. वहीं राज्य में मृत्यु दर 4.26 प्रतिशत और रिकवरी दर 54.37 है. राज्य के 36 जिलों में से केवल दो जिले भंडारा और चंद्रपुर ऐसे हैं, जहां कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है.

Source : News Nation Bureau

corona-virus Corona Virus Vaccine Corona virus in china Corona Virus Mumbai
Advertisment
Advertisment
Advertisment