COVID-19 वायरस ने पूरी दुनिया में अपना कहर ढा रखा है. अमेरिका, इटली और ब्रिटेन जैसे कई देशों को तो इस वायरस ने घुटनों तक पर ला खड़ा कर दिया है. इससे निपटने के लिए कई देशों ने लॉकडाउन का रास्ता चुना है. भारत ने अभी तक इस वायरस का सबसे बढ़िया मुकाबला किया है. भारत ने इससे निपटने के लिए देश में संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है. इस लॉकडाउन के चलते देश की आर्थिक व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है. लॉकडाउन की वजह से देश के अलग-अलग सेक्टर बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. इस वजह से कर्मचारियों की नौकरियों पर खतरा मंडरा रहा हैं. बीते कुछ दिनों में कई कंपनियों से लगातार छंटनी की खबरें आ रही हैं. ताजा मामला ऑनलाइन फूड डिलीवरी स्विगी का है जहां कंपनी भारी घाटे से बचने के लिए अपने एक हजार कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी कर रही है.
Source : News Nation Bureau