कोरोना : भारत में फिर बढ़े कोरोना के नए केस, ढाई महीने में मौतें सबसे कम दर्ज

हर दिन कोविड 19 संक्रमण के नए मामलों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा हैं, हालांकि मरने वालों की संख्या में लगातार हो रही गिरावट देश के लिए राहतभरी है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Corona Testing

कोरोना: भारत में फिर बढ़े कोरोना के केस, ढाई महीने में मौतें सबसे कम( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार भले ही मंद पड़ गई हैं, मगर स्थिति अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है. हर दिन कोविड 19 संक्रमण के नए मामलों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा हैं, हालांकि मरने वालों की संख्या में लगातार हो रही गिरावट देश के लिए राहतभरी है. मंगलवार के मुकाबले बुधवार को भारत में कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है. पिछले 24 घंटे में करीब 46 हजार लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. हालांकि इस दौरान करीब ढाई महीने बाद मरने वालों की संख्या घटकर 900 से भी नीचे आ गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते 817 मरीजों ने जान गंवाई है. 

यह भी पढ़ें : मोदी सरकार आज छोटी बचत योजनाओं को लेकर कर सकती है बड़ा फैसला, जानिए क्या होंगे फायदे

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 45,951 लोग संक्रमित मिले हैं. मंगलवार के मुकाबले आज मामलों में बढ़ोतरी हुई है. मंगलवार को देश में कोरोना वायरस के 37,566 मामले आए थे, जो 18 मार्च के बाद से सबसे कम आंकड़ा रहा. हालांकि यह लगातार 23वां दिन है, जब भारत में एक लाख से कम नए कोरोनो वायरस मामले सामने आए हैं. अब नए मामलों के साथ कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 3,03,62,848 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस की वजह से 817 मरीजों की मौत हुई है. ढाई महीने में यह तीसरी बार है कि मरने वालों की संख्या पिछले 2 महीनों में 1000 अंक से नीचे आ गई है. हालांकि देश में कोविड महामारी की वजह से अब तक 3,98,454 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है. इसी के साथ मृत्युदर पिछले कई दिनों से 1.31 फीसदी पर ही बरकरार है. 

यह भी पढ़ें : Corona Virus Live Updates: कोविड प्रोटोकॉल का पालन न करने पर दिल्ली में कई बाजार 5 जुलाई तक बंद

कोरोना के सक्रिय मामले अब 6 लाख से नीचे आ चुके हैं. देश में वर्तमान में कोरोना के 5,37,064 सक्रिय मामले हैं, जिनमें पिछले 24 घंटे के दौरान 15595 की कमी आई है. फिलहाल कोरोना के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.77 प्रतिशत रह गए हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटों में कुल 60,729 लोगों को छुट्टी दी गई है, जिससे अब तक कुल 2,94,27,330 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. इसी के साथ रिकवरी रेट बढ़कर 96.92 फीसदी हो गया है. देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अभी 2.34 फीसदी है.

HIGHLIGHTS

  • भारत में कोरोना के 45,951 नए केस
  • पिछले 24 घंटे में 817 मरीजों की मौत
  • दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.34 फीसदी
covid-19 Corona Updates corona new case Covid 19 case today
Advertisment
Advertisment
Advertisment