कोरोनावायरस (Corona Virus) के संक्रमण की वजह से दुनिया भर में गंभीर स्थिति बन गई है. इस वायरस ने पूरे विश्व की रफ्तार को रोक दिया है. भारत भी इस वायरस के प्रहार से अछूता नहीं रहा. हालांकि विश्व के अन्य देशों के मुकाबले भारत ने अभी तक इस वायरस का डटकर मुकाबला किया है. भारत में अभी तक कोविड-19 वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 17 हजार 265 तक पहुंच गयी है. देश के 543 कोविड -19 (COVID-19) से संक्रमित लोगों ने अपनी जान गंवा दी है जबकि सोमवार को भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय से कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर राहत भरी खबर आई है. इस खबर के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब संक्रमण के मामले दोगुने होने की दर धीमी होकर 7.5 दिन हो गयी है तथा एक पखवाड़े में 59 जिलों में कोरोनावायरस (Corona Virus) का एक भी मामला सामने नहीं आया है.
Source : Ravindra Singh