भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हालांकि कई जिले से सुखद समाचार भी सामने आ रहे हैं. देश में 78 ऐसे जिले हो चुके हैं जहां 14 दिन से कोई केस नहीं आया है. कोरोना वायरस से मुकाबला करना है तो टेस्ट की गति और बढ़ाने की जरूरत है. ये बात पर्यावरण सचिव सीके मिश्रा ने कही है.
सीएके मिश्रा के मुताबिक 23 मार्च को देश भर में 14,915 टेस्ट किए गए. अबतक 5 लाख से अधिक टेस्ट हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि हालांकि यह टेस्ट पर्याप्त नहीं है. कोरोना से निपटना है तो देश में टेस्ट बढ़ाने की जरूरत है.
पर्यावरण मंत्रालय के सचिव सीके मिश्रा ने कहा कि आंकड़ों से हटकर हमें रणनीति पर सोचना होगा. हमारे सामने कोरोना की बड़ी चुनौती है. हमारा मूल मंत्र है जिंदगी कैसे बचाएं.
इसे भी पढ़ें:मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिया बड़ा झटका, जुलाई 2021 तक DA पर लगाई रोक
उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ टेस्टिंग ही अहम हथियार है. हम आज भी एक महीने के पहले की स्थिति में हैं और हालात बिगड़े नहीं हैं. अभी तक बाकी देशों की तुलना में हम बेहतर कर रहे हैं.
और पढ़ें:कल से और सख्त होंगे Lockdown के नियम, बाहर निकलने से पहले इन बातों को जान लें
वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 1409 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. बीते 28 दिनों में करीब 12 जिले ऐसे रहे हैं जहां कोरोना का कोई फ्रेश केस सामने नहीं आया है. इसके अलावा बीते 14 दिनों में 23 राज्यों और संघशासित प्रदेशों के 78 जिले ऐसे रहे हैं जहां कोरोना का कोई ताजा केस सामने नहीं आया है.
Source : News Nation Bureau