प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) की अपील के बाद रविवार को देश के कोने-कोने में लोगों ने जनता कर्फ्यू का समर्थन किया. लोगों ने ताली-थाली और शंख बजाकर देश की सेवा में लगे डॉक्टर्स , नर्स, मीडिया कर्मी, सफाईकर्मी, पुलिस, सेना का आभार व्यक्त किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने इसके लिए सभी देशवासियों का शुक्रिया अदा किया. इसके साथ ही कहा कि अभी लंबी लड़ाई बाकी है.
पीएम मोदी (PM Modi) ने ट्वीट करके कहा, 'ये धन्यवाद का नाद है, लेकिन साथ ही एक लंबी लड़ाई में विजय की शुरुआत का भी नाद है. आइए, इसी संकल्प के साथ, इसी संयम के साथ एक लंबी लड़ाई के लिए अपने आप को बंधनों (Social Distancing)में बांध लें.'
उन्होंने आगे कहा, 'कोरोना वायरस (Corona virus) की लड़ाई का नेतृत्व करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को देश ने एक मन होकर धन्यवाद अर्पित किया. देशवासियों का बहुत-बहुत आभार.'
ये धन्यवाद का नाद है, लेकिन साथ ही एक लंबी लड़ाई में विजय की शुरुआत का भी नाद है। आइए, इसी संकल्प के साथ, इसी संयम के साथ एक लंबी लड़ाई के लिए अपने आप को बंधनों (Social Distancing) में बांध लें। #JantaCurfew
— Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2020
पीएम मोदी ने की अपील
इसके साथ ही पीएम मोदी ने जनता से अपील करते हुए कहा, 'केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा जारी किए जा रहे निर्देशों का जरूर पालन करें. जिन जिलों और राज्यों में Lockdown की घोषणा हुई है, वहां घरों से बिल्कुल बाहर न निकलें. इसके अलावा बाकी हिस्सों में भी जब तक बहुत जरूरी न हो, तब तक घरों से बाहर न निकलें.'
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज का जनता कर्फ्यू भले ही रात 9 बजे खत्म हो जाएगा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम सेलिब्रेशन शुरू कर दें. इसको सफलता न मानें. यह एक लम्बी लड़ाई की शुरुआत है. आज देशवासियों ने बता दिया कि हम सक्षम हैं, निर्णय कर लें तो बड़ी से बड़ी चुनौती को एक होकर हरा सकते हैं.
सभी ने कोरोना कमांडोज को किया शुक्रिया
कोरोना के वीरों को धन्यवाद देने के लिए तमाम लोगों ने ताली और थाली बजाई. नेता, मंत्री, खिलाड़ी, बॉलीवुड स्टार समेत तमाम लोगों ने शाम 5 बजे अपने अपने घरों से ताली और थाली बजाई. ताली-थाली ,शंख की आवाज से पूरा आसमान गुंजायामन हो गया. विदेशों में भी रह रहे भारतीयों ने बालकनी में निकलकर ताली बजाई. अभी एक इन वीडियो में इनकी झलक देखें.
#WATCH: Singaporeans of Indian origin join in to clap and ring bells at 5 pm IST, to express their gratitude to those providing essential services amid #CoronavirusPandemic in India. pic.twitter.com/dkqtHI2Ikt
— ANI (@ANI) March 22, 2020
मंत्री पह्लाद जोशी ने भी परिवार के साथ ताली और थाली बजाकर कोरोना वीरों को धन्यवाद किया.
#WATCH Union Minister Pralhad Joshi clangs utensils to express gratitude to those providing essential services amid #CoronavirusPandemic. pic.twitter.com/nyntykju1V
— ANI (@ANI) March 22, 2020
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी अपने घर के बालकनी में ताली बजाकर धन्यवाद किया.
#WATCH Delhi: Lok Sabha speaker Om Birla participates in the exercise called by PM Modi to express gratitude to those providing essential services amid #CoronavirusPandemic. pic.twitter.com/NwnCyDHoLG
— ANI (@ANI) March 22, 2020
उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने थाली बजाकर कोरोना के कमांडोज का शुक्रिया अदा किया.
Uttarakhand: CM Trivendra Singh Rawat and his family clang utensils to express gratitude to those providing essential services amid #CoronavirusPandemic. pic.twitter.com/g9nV04vMJm
— ANI (@ANI) March 22, 2020
प्रकाश जावड़ेकर ने घंटी बजाकर शुक्रिया अदा किया.
#WATCH Delhi: Union Minister Prakash Javadekar rings a bell to express gratitude to those providing essential services amid #CoronavirusPandemic. pic.twitter.com/PMGHotLT1u
— ANI (@ANI) March 22, 2020
और पढ़ें:कोरोना वायरस की होगी हार, घर में रहकर ऐसे मजबूत करें अपना इम्यून सिस्टम
एनसीपी चीफ शरद पवार ने ताली बजाकर लोगों का शुक्रिया अदा किया.
#WATCH Maharashtra: NCP chief Sharad Pawar and his daughter and MP Supriya Sule, along with others, participate in the exercise called by Prime Minister Narendra Modi to express gratitude to those providing essential services amid #CoronavirusPandemic. pic.twitter.com/9KtPLWdNCM
— ANI (@ANI) March 22, 2020
आंध्र प्रदेश के सीएम जगनमोहन रेड्डी ने ताली बजाकर कोरोना के वीरों का सम्मान किया.
Amaravati: Andhra Pradesh CM YS Jagan Mohan Reddy participates in the exercise called by PM Modi to express gratitude to those providing essential services amid #CoronavirusPandemic. pic.twitter.com/AJLZnLOexg
— ANI (@ANI) March 22, 2020
राजनाथ सिंह ने अपनी पत्नी के साथ ताली और घंटी बजाकर लोगों का धन्यावाद किया.
#WATCH Delhi: Defence Minister Rajnath participates in the exercise called by PM Modi to express gratitude to those providing essential services amid #CoronavirusPandemic. pic.twitter.com/hEokJqwDrV
— ANI (@ANI) March 22, 2020
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने घंटी बजाकर कोरोना के वीरों का सम्मान किया.
#WATCH Delhi: BJP National President JP Nadda rings a bell at his residence to express gratitude to those providing essential services amid #CoronavirusPandemic. pic.twitter.com/0tTC5091oF
— ANI (@ANI) March 22, 2020
इसे भी पढें:कोरोना वायरस के कारण दिल्ली में धारा-144 लागू, मेट्रो भी 31 मार्च तक बंद
बता दें कि कोरोना वायरस के कारण देश के 75 जिले पूरी तरह लॉकडाउन कर लिए गए हैं. इन शहरों में उत्तर प्रदेश के लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, वाराणसी सहित सूरत, मुंबई, पुणे आदि शहर शामिल हैं. उत्तर प्रदेश के 15 जिलों को लॉकडाउन कर दिया गया है. जिन जिलों में कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं उन्हें लॉकडाउन कर दिया गया है. राजस्थान और पंजाब को भी लॉकडाउन किया गया है. साथ ही 31 मार्च तक रेल सेवा बंद कर दी गई है. महाराष्ट्र में फ्लाइट सेवा पर भी बैन लगा दिया गया है.
Source : News Nation Bureau