भारत में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 74.30 प्रतिशत हुई

वायरस स्वास्थ्य दर

author-image
Ravindra Singh
New Update
Corona Virus

कोरोना( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारत में कोविड-19 (Covid-19)के मरीजों के ठीक होने की दर शुक्रवार को 74 प्रतिशत से अधिक हो गई. केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने बताया कि एक दिन में 62,282 मरीज ठीक हुए और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी गई. मंत्रालय के अनुसार, इन्हें मिला कर अब तक कोविड-19 के 21.5 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं. कोविड-19 से होने वाली मौत की दर घटकर 1.89 रह गई है. अब तक देश में कुल 21,58,946 मरीज ठीक हो चुके हैं. यह संख्या वर्तमान में इलाज हो रहे मरीजों की संख्या से 14,66,918 अधिक है.

यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, भारत में कब उपलब्ध होगी कोरोना वैक्‍सीन

मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 74.30 हो गई है तथा 33 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में ठीक होने की दर 50 प्रतिशत से अधिक है. मरीजों के ठीक होने की दर 17 जून को 52.8 प्रतिशत थी जो 16 जुलाई को बढ़कर 63.24 प्रतिशत हो गई थी. आज की तारीख में यह दर 74.30 प्रतिशत है. मंत्रालय ने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 के 6,92,028 मरीज उपचाराधीन हैं और यह संक्रमण के कुल मामलों का 23.82 प्रतिशत है. मंत्रालय ने कहा, “भारत में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर वैश्विक औसत से कम है. यह लगातार सकारात्मकता की ओर बढ़ रही है और वर्तमान में यह दर 1.89 प्रतिशत है.”

यह भी पढ़ें:कोरोना होने पर 50 हजार रुपये का कैशबैक दे रहा था दुकानदार, और फिर जो हुआ...

मंत्रालय के अनुसार, दिल्ली में मरीजों के ठीक होने की दर 90.10 प्रतिशत है जो कि सर्वाधिक है. दिल्ली के बाद तमिलनाडु में कोविड-19 मरीजों के स्वस्थ होने की दर 83.50 प्रतिशत, गुजरात में 79.40 प्रतिशत, तेलंगाना में 77.40 प्रतिशत, राजस्थान में 76.80 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 76.50 प्रतिशत, बिहार में 76.30 प्रतिशत और मध्य प्रदेश में 75.80 प्रतिशत है. बृहस्पतिवार को कुल 8,05,985 नमूनों की जांच की गई जिसके बाद कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की संख्या बढ़कर 3,34,67,237 हो गई.

 

Source : Bhasha/News Nation Bureau

corona-update कोविड-19 corona crisis india Corona Vaccine Corona Live Update भारत कोरोना वायरस Covid 19 Live update
Advertisment
Advertisment
Advertisment