Advertisment

Covid-19 Symptoms: कोरोना के मरीजों में दिखा ये नया लक्षण, अब तक नहीं हुई थी पहचान

कोविड-19 (Covid-19) और सामान्य फ्लू के बीच अब अंतर करना मुश्किल होता जा रहा है. कोरोना वायरस के लक्षण (Symptoms of Coronavirus) भी आम फ्लू की तरह ही हैं.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Coronavirus

कोरोना के मरीजों में दिखा ये नया लक्षण, अब तक नहीं हुई थी पहचान( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पूरी दुनिया में कहर मचा रखा है. कुछ देशों में इसका असर पहले के काफी कम हो गया है तो वहीं कुछ देशों में यह अभी भी जानलेवा बना हुआ है. अब एक नई जानकारी सामने आई है कि कोरोना वायरस का एक और लक्षण सामने आया है. इसकी अब तक पहचान नहीं हो पाई थी. कोरोना के ताजे लक्षणों में शामिल हुआ है मुंह में रैशेज़ होना. भारत में आईसीएमआर (ICMR) ने आधिकारिक तौर पर इसे तय लक्षणों में शामिल नहीं किया है.

यह भी पढ़ें: Covid-19: प्लाज्मा को लेकर की जा रही ठगी, 200 से अधिक लोगों को बनाया शिकार

दरअसल कोविड-19 (Covid-19) और सामान्य फ्लू के बीच अंतर करना मुश्किल होता जा रहा है. कोरोना वायरस में भी आम फ्लू की तरह बुखार, सूखी, खांसी और सांस लेने में दिक्कत आदि हैं. वहीं कोरोना के हाल में सामने आए लक्षणों में सर्दी लगना, किसी भी चीज की स्मेल न आना या फिर मुंह में किसी चीज का स्वाद न लगना भी सामने आया.  

यह भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक का राहुल से आग्रह, राम मंदिर के लिए फंड जुटाने की अगुवाई करें

नया लक्षण आया सामने  
स्पेन के डॉक्टरों ने अभ ताजा जानकारी साझा करते हुए कहा कि मुंह में रैशेज होने को कोरोना वायरस के ताजे लक्षणों में शामिल किया गया है. इन डॉक्टरों का कहना है कि बीते कुछ दिनों में इनके पास ऐसे कई कोरोना मरीज पहुंचे हैं जिन्हें माउथ रैशेज की समस्या थी. इस समस्या चिकित्सीय भाषा में एनांथम (Enanthem) कहा जाता है. हाल ही में जामा डर्मेटोलॉजी में 15 जुलाई को प्रकाशित हुई इस स्टडी में बताया गया है कि बीते कुछ समय में जितने भी मरीज कोविड-19 से संक्रमित से पाए गए हैं उनमें से 21 मरीजों के स्किन रैशेज और 21 में से 6 मरीजो के माउथ रैशेज की समस्या थी.

Source : News Nation Bureau

covid-19 corona-virus corona symtoms
Advertisment
Advertisment
Advertisment