देशभर में एक मार्च से दूसरे चरण के वैक्सीनेशन की शुरूआत हो गई है. शुरू हुए इस दूसरे चरण के वैक्सीनेशन के तहत वरिष्ठ नागरिकों के साथ गंभीर रोग से पीड़ित 45 साल से ऊपर के मरीजों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. दूसरे चरण की शुरुआत होते हुए ही सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना का टीका लगवाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने भी सोमवार को कोविड 19 का टीका लगवाया. इसके बाद देश में कोरोना वैक्सीन के लिए नेताओं, मंत्रियों समेत लोगों की भीड़ लगने लगी है. आज भी कई केंद्रीय मंत्री और सुप्रीम कोर्ट के जजों ने कोरोना वैक्सीन की डोज ली.
Source : News Nation Bureau