Advertisment

देश में हर सप्ताह 6 गुना तेजी से बढ़ रहे Covid के मामले, देखिए पूरे आंकड़े

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने 27 दिसंबर को कोविड-19 की दैनिक संख्या 6,531 से बढ़कर 2 जनवरी को 27,553 हो गई.

author-image
Vijay Shankar
New Update
Covid Case in Rise in India

Covid Case in Rise in India ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Covid Case 6 Fold Rise : भारत ने पिछले एक सप्ताह में कोरोना वायरस (Corona Virus) केस में तेजी से वृद्धि हो रही है. मामलों में वृद्धि को ओमीक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) को प्रमुख कारण माना गया है जिसमें लगभग तीन दर्जन म्यूटेशन हैं और यह डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) की तुलना में तेजी से फैल रहा है.  9 जनवरी को समाप्त इस सप्ताह में भारत में कोविड-19 के 6,38,872 मामले दर्ज किए गए. यह 27 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच दर्ज किए गए 1,02,330 मामलों से छह गुना से अधिक तेजी से वृद्धि हो रही है. 

यह भी पढ़ें : Omicron : आज 5 राज्यों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे मनसुख मंडाविया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने 27 दिसंबर को कोविड-19 की दैनिक संख्या 6,531 से बढ़कर 2 जनवरी को 27,553 हो गई. उसके बाद शुरू हुए सप्ताह के पहले दिन (3 जनवरी), मामले 33,750 तक पहुंच गए और 9 जनवरी को यह संख्या 1 लाख 59 हजार 632 को पार कर गई. यह लगातार दूसरा दिन था जब भारत ने कोविड -19 के एक लाख से अधिक मामले दर्ज किए. यह दर्शाता है कि ओमीक्रॉन वेरिएंट तेजी से फैल रहा है, लेकिन दूसरी लहर की तरह खतरनाक नहीं है. 2 जनवरी को समाप्त सप्ताह में, भारत ने कोविड-19 के कारण 495 नई मौतें दर्ज कीं, जो जनवरी 3-9 की अवधि में 761 हो गई. इन दो हफ्तों में हुई कुल मौतें 2,020 (27 दिसंबर से 2 जनवरी) और 1,868 (3 जनवरी से 9 जनवरी तक) थे. यह विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा दर्ज आंकड़ों पर आधारित है.

WHO के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका के बाद भारत दूसरे नंबर पर है जो कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित है. हालांकि, पिछले हफ्ते सामने आए नए मामलों की संख्या के मामले में भारत चौथे नंबर पर है. अमेरिका ने पिछले सप्ताह (4,027,033) में सबसे अधिक मामले दर्ज किए, इसके बाद फ्रांस (1,419,654) और यूके (1,267,948) है.

HIGHLIGHTS

  • 9 जनवरी को समाप्त इस सप्ताह में 6,38,872 मामले दर्ज हुए
  • पिछले एक सप्ताह में कोरोना वायरस केस में तेजी से वृद्धि
  • डेल्टा वेरिएंट की तुलना में तेजी से फैल रहा Omicron

Source : News Nation Bureau

भारत कोरोना WHO india Corona Virus omicron India Covid Cases ओमीक्रॉन कोविड डेल्टा वेरिएंट india covid third wave
Advertisment
Advertisment
Advertisment