Coronavirus: देश में कोरोना के मामले आज फिर 10 हजार के पार, सक्रिय केस भी बढ़े

Coronavirus in India: देश में रोजाना मिल रहे कोरोना वायरस के नए मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. हालांकि देश में कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या अभी भी 10 हजार से ज्यादा बनी हुई है, जो एक गंभीर बात है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
coronavirus

Coronavirus in India( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Coronavirus in India: देश में रोजाना मिल रहे कोरोना वायरस के नए मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. हालांकि देश में कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या अभी भी 10 हजार से ज्यादा बनी हुई है, जो एक गंभीर बात है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज यानी रविवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोविड-19 के 10,112 नए केस रिकॉर्ड किए गए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या भी 67,806 बनी हुई है. हालांकि राहत की बात यह है कि बीते एक दिन में कोरोना के 9,833 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट गए हैं. 

 Maharashtra: पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर ट्रक और प्राइवेट बस की टक्कर, 4 लोगों की मौत

आपको बता दें कि देश में कल यानी 22 अप्रैल को सक्रिय मरीजों की संख्या 67,556 थी. पिछले कुछ दिनों सामने आए कोरोना केसों की बात करें तो आप नए मामलों में उतार-चढ़ाव देख सकते हैं-

  • 18 अप्रैल को कोरोना के 7,633 मामले सामने
  • 19 अप्रैल को ये बढ़कर 10,542 हो गए
  • 20 अप्रैल को भी कोरोना के मामलों संख्या 12,591 पहुंची
  • 21 अप्रैल को नए मरीजों की संख्या 11,692 थी
  • 22 अप्रैल को देशभर में कुल 12,193 मामले मिले

 Petrol Diesel Prices: यूपी के इन शहरों में सस्ता हो गया पेट्रोल-डीजल, चेक करें नई रेट लिस्ट

शनिवार को 1,515 कोविड केस मिले थे

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी दिल्ली में बीते दिन यानी शनिवार को 1,515 कोविड केस मिले थे. इसके साथ यहां कोरोना पॉजिटिविटी रेट 26.46 प्रतिशत हो गया. हालांकि इस दौरान कोरोना की वजह से 6 मरीजों की मौत भी हुई थी. इससे पहले 17 अप्रैल को कोरोना बड़ा कहर बरपाया था. इस दिन  संक्रमण से 27 लोगों की मौत हुई थी. 

Source : News Nation Bureau

Coronavirus in India
Advertisment
Advertisment
Advertisment